Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की लाडली और एक्ट्रेस (Actress) अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से शादी करने के बाद सुर्खियों में हैं। 23 जनवरी को अथिया शेट्टी अपने पिता के खंडाला स्थित फार्म हाउस में केएल राहुल के साथ सात फेरे लीं। कपल के शादी के बाद संगीत और हल्दी सेरेमनी की अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब शादी के बाद आफ्टर पार्टी का वीडियो भी सामने आया है।
आफ्टर पार्टी के वीडियो को केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें न्यूली मैरिड कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अथिया शेट्टी रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने गले में चोकर और कानों में डायमंड इयरिंग्स कैरी किया हुआ है, लेकिन इस वीडियो में सबसे ज्यादा गौर करने वाली जो चीज है वो है अथिया शेट्टी का डायमंड मंगलसूत्र। जिसे वो वीडियो में फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं केएल राहुल भी ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। अब उनके इस वीडियो पर फैंस उनपर अपना प्यार बरसाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को अब तक 10 लाख 98 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल करीब पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। हालांकि, कपल ने काफी समय तक अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था, लेकिन अथिया शेट्टी ने अपने भाई अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के दौरान अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।