आर्यन खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार आर्यन खान बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। आर्यन अपनी पहली वेब सीरीज के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब सीरीज की स्टार कास्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हो गया है।
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में बॉबी देओल और राघव जुयाल सीरीज में नजर आएंगे। बॉबी देओल ने एनिमल, कंगुवा और सीरीज आश्रम में नेगेटिव रोल निभाकर फैंस में अपनी एक अलग इमेज बनाई है, जबकि राघव जुयाल किल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा में विलेन अवतार में दिखाई दिए थे। ऐसे में अब दोनों का ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में साथ दिखना, फैंस के लिए किसी डबल सरप्राइज से कम नहीं होगा। हालांकि खास बात ये है कि दोनों स्टार्स का रोल सीरीज में कुछ हटकर होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल और राघव जुयाल को एक ही फिल्म में कास्ट करना एक क्रिएटिव फैसला है। दरअसल, हाल ही में बॉबी और राघव ने गंभीर और पावरफुल विलेन का रोल निभाकर फेम हासिल किया है। ऐसे में फैंस को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि इस फिल्म में दोनों में से कौन विलेन का रोल निभाएंगे। वहीं दोनों सेलेब्स को नए अवतार में देखना दर्शकों के लिए एक नया बदलाव होगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बॉबी देओल और राघव जुया की केमिस्ट्री बहुत शानदार है और आर्यन ने उनके उस साइड को सामने लाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया। ये एक साहसिक कदम है जो बड़े पैमाने पर फायदेमंद साबित होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की एक झलक दिखाई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज के 2025 में ही रिलीज होने की जानकारी दी थी, हालांकि इभी तक सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक का ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जून 2025 के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकता है।