अर्जुन कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Arjun Kapoor Latest Post: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक्टर अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने जिम से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट भी दी।
दरअसल, अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह ट्रेडमिल पर खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया। जिसमें लिखा कि “वर्क इन प्रोग्रेस…शुक्रवार।”
लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, अर्जुन कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। पहली फोटो उनकी डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ के पोस्टर की थी, जिस पर लिखा था, “डियर अर्जुन, तुमने 26 साल की उम्र में ये कर दिखाया। एक ऐसा सपना जो कभी सिर्फ एक एहसास था।”
दूसरी तस्वीर में अर्जुन के पुराने दिनों का कोलाज था, जिसमें वह काफी भारी-भरकम नजर आ रहे थे। तस्वीर पर लिखा था, “मुझे याद है वो रातें जब तुम फिल्मों का सपना देखते थे और यकीन रखते थे कि शायद सिनेमा ही तुम्हारा रास्ता है।”
ये भी पढ़ें- Ahaan Panday के डेब्यू पर चंकी और अनन्या ने दी बधाई, शेयर की बचपन की तस्वीरें
तीसरी तस्वीर उनकी मौजूदा फिट बॉडी की थी, जिसमें उन्होंने अपनी मेहनत का नतीजा दिखाया। इस पर उन्होंने लिखा, “तुमने सिर्फ अपने शरीर को नहीं, बल्कि आत्मा को भी बदलने के लिए कड़ी मेहनत की।”
अर्जुन ने इन सभी तस्वीरों के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा कि “जो लड़का फिल्मों से बहुत प्यार करता था, वह अब ऐसा इंसान बन गया है जो उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है। कल ‘इश्कजादे’ को 13 साल पूरे हो गए। आभार… ज़मीन से जुड़ा हूं और लगातार आगे बढ़ रहा हूं।”
इन सबके बीच अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, जो 21 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)