अरबाज खान और शूरा खान बने माता-पिता
Arbaaz Khan-Sshura Khan Become Parents: बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक अरबाज खान के घर एक बार फिर खुशियों का माहौल है। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। यह खुशखबरी 5 अक्टूबर की सुबह सामने आई, जब शूरा ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। खबर मिलते ही पूरा खान परिवार खुशी से झूम उठा।
यह बेटी खान परिवार की पहली पोती है। अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिनसे उनका बेटा अरहान खान है। वहीं, उनके भाई सोहेल खान के भी दो बेटे हैं। ऐसे में इस नन्हीं राजकुमारी के आगमन से पूरा परिवार बेहद खुश है। सलमान खान, सोहेल खान, सलमा खान और हेलेन सभी ने अस्पताल पहुंचकर नवजात और मां का हालचाल लिया।
बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को शूरा का बेबी शावर हुआ था, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। अब 5 अक्टूबर को इस शुभ समाचार ने खान परिवार के घर में डबल सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया है। अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जहां शूरा मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। सेट पर हुई यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। शादी के दो साल बाद अब कपल माता-पिता बन गया है।
ये भी पढ़ें- सामंथा ने लेट्स टॉक सेशन में किया खुलासा, मां लिंग भैरवी की फोटो है उनके फोन वॉलपेपर पर
एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया था कि शूरा के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनकर वह बहुत खुश थे लेकिन साथ ही थोड़ा नर्वस भी। उन्होंने कहा था कि हर बार का अनुभव नया होता है। मैं दोबारा पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। अरबाज खान के बेटे अरहान खान अब बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं कि एक बड़े भाई की। खबर है कि उन्होंने इस मौके पर अपनी बहन के लिए एक खास गिफ्ट भी तैयार किया है। हालांकि अरबाज खान और शूरा खान ने अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।