अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का ट्रेलर जारी
Nishaanchi Trailer Released: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस बार वह दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज लेकर आए हैं। कश्यप ने इस फिल्म में महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आने वाले नए चेहरे ऐश्वर्या ठाकरे को लॉन्च किया है, जो दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पोते हैं। खास बात यह है कि ऐश्वर्या ठाकरे फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगे। शुक्रवार को जारी हुए इस फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
‘निशानची’ की कहानी दो भाइयों के जटिल और तनावपूर्ण रिश्ते पर आधारित है, जिनकी जिंदगियां अलग-अलग मोड़ लेती हैं। एक भाई का रास्ता बगावती और विद्रोही है, जबकि दूसरा भाई परंपराओं और संस्कारों में बंधा हुआ है। इस पारिवारिक और भावनात्मक संघर्ष के बीच फिल्म में भरपूर एक्शन, ड्रामा, रोमांस और इमोशंस का तड़का देखने को मिलेगा।
टीजर की शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है। बिना बॉलीवुड, काउनों जिंदगी कैसे जिए, जो तुरंत दर्शकों का ध्यान खींच लेता है। इसके बाद तेज रफ्तार मोंटाज में म्यूजिक, डांस और दमदार एक्शन सीन दिखाई देते हैं। ऐश्वर्या ठाकरे का पहला किरदार बबलू है कि एक स्टाइलिश, निडर और बिंदास लड़का, जो अपने एटीट्यूड के लिए जाना जाता है। वहीं उनका दूसरा किरदार डब्लू है कि शांत, सभ्य और संस्कारी स्वभाव वाला। यह दोहरी भूमिका फिल्म की कहानी को दिलचस्प मोड़ देती है।
ये भी पढ़ें- ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज, दर्शकों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
टीजर में ऐश्वर्या ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो का ग्लैमरस और दमदार अंदाज भी नजर आता है। इसके अलावा, प्रतिभाशाली कलाकार मोहम्मद जीशान अय्यूब अपनी गहरी अभिनय क्षमता के साथ स्क्रीन पर दिखते हैं, जबकि अनुभवी अभिनेता कुमुद मिश्रा एक अहम भूमिका में प्रभाव छोड़ते हैं। ‘निशानची’ 19 सितंबर को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुराग कश्यप के निर्देशन और उनकी सिग्नेचर स्टाइल की वजह से दर्शक फिल्म से अलग और दमदार सिनेमाई अनुभव की उम्मीद कर रहे हैं। खासकर, ऐश्वर्या ठाकरे का डेब्यू और उनका डबल रोल फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बनने वाला है।