अनुपमा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा शाह हाउस वापस लौटती है और ये खबर जैस ही पाखी को पता चलती है, पाखी अनीता चाची को बताती है। इसके बाद अनीता चाची ये न्यूज कोठारी परिवार को देती हैं। तब ये सुनकर मोटी बा और ख्याति भड़क जाती हैं।
हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के शाह निवास जाने की खबर से राही को पैनिक अटैक आने लगेंगे और वह राही अपने कमरे में जाएगी। फिर अपनी सारी चीजों को गले से लगा लेगी और कहेगी कि मम्मी मुझसे मेरा सबकुछ छीन लेगी। इतने में वहां प्रेम आ जाएगा और राही संभालने लगेगा।
दूसरी तरफ, अनुपमा शाह हाउस में प्रवेश करेगी और वहां सभी का प्यार देखकर इमोशनल हो जाएगी। तभी बा उससे घर में आरती और पूजा करने के लिए कहेंगी। साथ ही उसका लाडला पोता अंश भी अनु से आग्रह करेगा कि वह भगवान की पूजा करने का काम वो संभाले। इसके बाद बा उसे प्रतियोगिता जीतने का आशीर्वाद देंगी। हालांकि, उधर अनु के शाह परिवार में दोबारा एंट्री करने से ख्याति गुस्सा हो जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, वसुंधरा भी शाह परिवार के बारे में बुरा-भला कहेगी।
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि प्रेम राही को शांत करवाने के बाद उसे समझाने की कोशिश करेगा और उससे कहेगा कि अनु की वजह से कुछ भी गलत नहीं होगा और वह उसे गले लगा लेगा। साथ ही उसे विश्वास दिलाएगा कि वो हमेशा उसे साथ खड़ा रहेगा। इधर अंश को मौका मिलते ही वह अनु मां से अपनी और प्रार्थना के बार में बात करने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें- ‘चीटर कहा, डिप्रेशन में रहा, सुसाइड…’, धनश्री से तलाक पर चहल ने तोड़ी चुप्पी
इसी दौरान राही को ये चिंता सताएगी कि अगर अनुपमा ने अंश और प्रार्थना की शादी में साथ दिया, तो कोठारी परिवार इसे कैंसिल कर देगा। लेकिन प्रेम का मानना है कि कुछ गलत नहीं होने देगा। हालांकि, गौतम से तलाक के बाद, प्रार्थना ने अंश के साथ घर बसाने का फैसला किया है। ऐसे में अब आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है कि क्योंकि अंश, अनु पर जोर देगा कि वह प्रार्थना से उसकी शादी करा दे।