Adrija Roy Vignuesh Iyer Engagement (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Adrija Roy Vignuesh Iyer Engagement: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में राही का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अद्रिजा रॉय ने अपनी असल जिंदगी की एक नई और खूबसूरत शुरुआत कर दी है। अद्रिजा ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड विगुनेश अय्यर के साथ सगाई कर ली है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की मनमोहक तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद से ही फैंस और टीवी जगत के सितारे उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
सगाई का यह समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। तस्वीरों में अद्रिजा और विगुनेश की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
अपनी सगाई के खास मौके पर अद्रिजा रॉय ने पारंपरिक लाल रंग की कांचीवरम साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखने के लिए मिनिमल मेकअप और पारंपरिक गहनों का चुनाव किया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, विगुनेश अय्यर नीले रंग के कुर्ते और सफेद धोती में काफी हैंडसम लग रहे थे। अद्रिजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा, “जिस प्यार के लिए मैंने दुआ मांगी थी, उसी से अब मेरी सगाई हो गई है। एक साधारण ‘हैलो’ से शुरू हुआ यह सफर अब एक पवित्र रिश्ते में बदल गया है।”
अद्रिजा और विगुनेश की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, जिसके बाद इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हुई और उन्हें एहसास हुआ कि उनकी पसंद और पर्सनैलिटी काफी मिलती-जुलती है। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस जोड़े ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देने का फैसला किया। हालांकि, शादी की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अद्रिजा रॉय की पहचान केवल एक अभिनेत्री के रूप में नहीं है; वे पूर्व राष्ट्रीय स्तर की एथलीट भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बंगाली टीवी सीरियल ‘बेदिनी मोलुआर कोठा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी टेलीविजन का रुख किया और ‘इमली’ व ‘कुंडली भाग्य’ जैसे लोकप्रिय शोज में अपनी प्रतिभा दिखाई। वर्तमान में वे ‘अनुपमा’ सीरियल में राही के किरदार से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।