
गौतम-माही की साजिश: अंश, प्रेम और राजा को घर से निकालने की प्लानिंग, अनुपमा को मिलेगा धोखा!
Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इस समय एक बड़े पारिवारिक उथल-पुथल से गुजर रही है। एक हफ्ते से माही और गौतम की शादी की रस्में चल रही हैं, जिसमें जमकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। अनुपमा, राजा और परी के तलाक को रोकने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन एक डरावना सपना देखने के बाद वह शादी की तैयारियों में लग जाती है। इन सब ड्रामों के बीच, अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा भूचाल आने वाला है। जल्द ही कहानी में आरिया कपूर नाम की एक लड़की की एंट्री होगी, जो अनुपमा की जिंदगी में एक नई कहानी शुरू करेगी और साथ ही एक नई दुश्मन बनकर उभरेगी।
सीरियल ‘अनुपमा’ के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के लाख रोकने के बाद भी माही और गौतम की शादी हो जाएगी। घर का दामाद बनते ही गौतम तुरंत अपने तेवर दिखाने लगेगा और उसका असली रंग सामने आने लगेगा। शादी के दौरान ही अंश परिवार को बता देगा कि गौतम ने बिजनेस में कितना बड़ा घोटाला किया है। हालांकि, इस दौरान भी वसुंधरा अपने दामाद का जमकर सपोर्ट करती नजर आएगी। शादी के बाद घर में गौतम का दबदबा और बढ़ने वाला है।
गौतम की पोल अंश द्वारा खोली जाएगी, जिससे घर में तनाव बढ़ जाएगा। हालांकि, मौका मिलते ही गौतम भी पलटवार करेगा। गौतम, पराग को बताएगा कि प्रेम ने करोड़ों रुपए पानी में बहा दिए हैं, यह जानकर राही को सदमा लगेगा और पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। इस बीच, शादी होते ही माही भी गिरगिट की तरह रंग बदलेगी। माही और गौतम मिलकर एक बड़ी साजिश रचेंगे। उनकी प्लानिंग अंश, प्रेम और राजा को कोठारी हाउस से निकलवाने की होगी और वे मिलकर पराग को बर्बाद कर देंगे।
ये भी पढ़ें- मां के सामने रेणुका शहाणे को मैरिड प्रोड्यूसर ने दिया था शॉकिंग प्रपोजल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
घर में चल रहे इस भारी उथल-पुथल के बीच अनुपमा की जिंदगी में आरिया कपूर नाम की एक लड़की की एंट्री होगी। इस लड़की को देखकर अनुपमा को अजीब सा एहसास होगा, जैसे वह उसे पहले से जानती है। आरिया कपूर, अनुपमा की बिजनेस पार्टनर बनने वाली है। आरिया कपूर का साथ मिलते ही अनुपमा का बिजनेस तेजी से आसमान पर चढ़ना शुरू कर देगा और अनुपमा रातों-रात अमीर हो जाएगी।
अनुपमा की यह अचानक मिली सफलता एक धोखे का परिणाम होगी। अनुपमा को इसकी भनक भी नहीं लगेगी कि आरिया कपूर किसी खास और खतरनाक मकसद के साथ उसकी जिंदगी में आई है। आने वाले समय में आरिया कपूर अनुपमा के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाली है। यह नई एंट्री साबित करती है कि अनुपमा की मुश्किलें खत्म होने के बजाय और बढ़ने वाली हैं।






