अनुज की वापसी से उलझेगी अनुपमा की जिंदगी
Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में अब कहानी एक बड़े मोड़ की ओर बढ़ रही है। रुपाली गांगुली का यह सीरियल हर एपिसोड के साथ दर्शकों को नए ट्विस्ट देता है। मौजूदा ट्रैक में अनुपमा अपने परिवार, नौकरी और मुंबई की जिंदगी को लेकर घिरी हुई है। ईशानी और परी को साथ लेकर जाने की उसकी कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड में कहानी एक बड़ा धमाका करने जा रही है।
अब तक दर्शकों ने देखा कि अनुपमा बच्चों को मुंबई ले जाने का फैसला करती है, लेकिन परी और ईशानी उससे इंकार कर देती हैं, जिसके बाद तोषु और पाखी भी उस पर भड़क जाते हैं। लीला की तानेबाजी और परिवार की समस्याओं के बीच अनुपमा खुद को टूटता हुआ महसूस करती है। वहीं गौतम एक बार फिर अच्छे बनने का ड्रामा करता नजर आता है, लेकिन उसका असली इरादा कुछ और ही है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आखिरकार परी और ईशानी को जबरदस्ती मुंबई ले जाएगी। मुंबई की तेज रफ्तार लाइफ और भीड़ देखकर दोनों बच्चियां घबरा जाएंगी। परी तो पहुंचते ही लोगों से उलझने लगेगी, जिससे अनुपमा की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। मुंबई में अनुपमा एक नई शुरुआत करती है। काम की तलाश में वह पहली बार फिल्मसिटी पहुंचेगी और कैमरे के सामने आने का अनुभव उसे हैरान कर देगा।
इसी बीच एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुज की फिर से एंट्री होगी। खबर है कि अनुज मुंबई में अनुपमा से टकराएगा, लेकिन इस बार वह सामने आने से बचेगा। सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब अनुज के साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखाई देगी। इस नई लड़की का किरदार शो में रहस्य और तनाव दोनों लेकर आएगा। माना जा रहा है कि अनुज का अचानक लौटना और इस लड़की का उसके साथ होना, अनुपमा की जिंदगी को फिर से उलझा देगा।
खबरें हैं कि अनुज किसी खास मकसद से वापस आया है, और इसी वजह से अनुपमा की मुश्किलें कई गुना बढ़ने वाली हैं। दूसरी तरफ गौतम की चालें जारी हैं। वह पराग की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की प्लानिंग में सफल होता दिख रहा है। एक समय ऐसा आएगा जब गौतम परिवार को घर खाली करने तक की चेतावनी देगा। आखिरकार पराग को सच का पता चलेगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी और उसे शाह हाउस की मदद लेनी पड़ेगी। आने वाले एपिसोड्स ‘अनुपमा’ को और भी ड्रामेटिक बनाने वाले हैं।