राही के मन में जगेगा अनुपमा के लिए प्यार, देविका ने लिया बड़ा फैसला
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। हर दिन इस सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। फैंस जहां डांस कॉम्पिटिशन के फिनाले को लेकर एक्साइटेड थे, वहीं अब कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। गौतम, ख्याति और वसुंधरा की चालों से अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर मुश्किलों से घिरने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन, सस्पेंस और फैमिली ड्रामा का ऐसा संगम देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि गौतम की वजह से क्रू का एक सदस्य अनुपमा को गलत रास्ता दिखाता है और उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता है। अनु की हालत खराब हो जाती है और वह बाहर निकलने की कोशिश करती है। खुद को बचाने के लिए वह खिड़की तोड़ने की कोशिश करती है लेकिन गिरकर चोटिल हो जाती है।
सही समय पर पराग आकर अनुपमा को बचा लेता है। इसके बाद अनुपमा फिनाले में डांस करती है और सबको चौंकाते हुए विनर बन जाती है। लेकिन इसी बीच उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है। परिवार और दर्शकों के लिए यह पल बेहद इमोशनल होगा। असल में ख्याति ने नफरत और जलन में अनुपमा की आई ड्रॉप बदल दी थी, जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है। ख्याति चाहती थी कि अनुपमा फिनाले में डांस न कर पाए, लेकिन अनु हिम्मत नहीं हारती। वह मानती है कि नृत्य आंखों से नहीं बल्कि दिल से किया जाता है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Upcoming Twist: अजय खोलेगा परिधि का राज, मिहिर-तुलसी को लगेगा तगड़ा झटका
अनुपमा की हालत बिगड़ने पर परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले जाता है। यहां राही को पहली बार अपनी मां के लिए चिंता होती है और उसके मन में प्यार जाग उठता है। इसी बीच बड़ा खुलासा होता है कि देविका को चौथे स्टेज का कैंसर है, जिससे परिवार पूरी तरह टूट जाता है। देविका की तबीयत लगातार खराब होती जाती है। लेकिन वह सबको चौंकाते हुए यह फैसला करती है कि वह अपनी आंखें अनुपमा को दान करेगी। वहीं दूसरी ओर राही को प्रेम और पराग सपोर्ट करते हैं, लेकिन ख्याति और वसुंधरा इस बात से आग बबूला हो जाती हैं।