अनुपम खेर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच उन्होंने जम्मू में हुए ड्रोन अटैक का वीडियो शेयर किया और बताया कि इससे वो काफी डर गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को कॉल किया।
दरअसल, एक्टर खुद कश्मीरी पंडित हैं, हमेशा अपने कश्मीरी समुदाय और राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहे हैं। हाल ही में जम्मू में हुए पाकिस्तानी ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश के बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका परिवार वहां सुरक्षित है और कैसे उनके कजिन ने गर्व से भारत और भारतीय सेना पर भरोसा जताया।
अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया, जो उनके कजिन सुनील खेर ने उन्हें जम्मू से भेजा था। इस वीडियो में रात के समय आसमान में दिख रही संदिग्ध गतिविधियां साफ नजर आ रही थीं। इसे देखकर अनुपम खेर घबरा गए और तुरंत अपने भाई को फोन किया। लेकिन उनके कजिन का जवाब न सिर्फ दिल को छूने वाला था बल्कि हर हिंदुस्तानी को गर्व महसूस कराने वाला भी।
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा कि “मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने जम्मू में अपने घर से ये वीडियो भेजी। मैंने उसे तुरंत कॉल किया और पूछा कि क्या सब ठीक है? उसने गर्व के साथ हंसते हुए कहा कि भैया, हम भारत में हैं, हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी रक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। कोई भी मिसाइल जमीन तक नहीं आने देंगे। जय माता दी। भारत माता की जय।”
इससे पहले अनुपम खेर ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इसे हिंदुओं के साथ एक नरसंहार बताया और अपने पोस्ट में लिखा कि “पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा गया है। यह देखकर सिर्फ दुख नहीं, बल्कि असहनीय गुस्सा आ रहा है। मैं खुद कश्मीरी हिंदू हूं और ये सब मैंने पहले भी देखा है। ‘कश्मीर फाइल्स’ इसी दर्द की एक झलक थी, जिसे कई लोगों ने प्रोपेगेंडा बताया। मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री और पूरी सरकार से अपील करता हूं। इस बार आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वो सात जन्मों तक कुछ भी गलत करने की हिम्मत न कर पाएं।”