अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट के जरिए बताया इंस्पिरेशनल स्टोरी
मुंबई: अनुपम खेर की अगली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना, एक आंदोलन बन गई है। खासकर उन बच्चों और परिवारों के लिए, जिनकी आवाज अक्सर समाज की भीड़ में दब जाती है। हाल ही में दिल्ली में हुए एक खास प्रीमियर शो में, न सिर्फ दर्शकों ने फिल्म को भावुक होकर देखा, बल्कि सीएम रेखा गुप्ता, नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी, फिल्मकार शेखर कपूर, और कई नामचीन हस्तियों ने फिल्म को खड़े होकर सलामी दी।
खुद अनुपम खेर ने इस मौके पर बेहद भावुक होते हुए कहा कि मैं सोच रहा था कि कौन-सी ऐसी कहानी सुनाऊं, जो लोगों को भीतर से बदल दे। और तब मुझे एहसास हुआ कि एक ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी, ही हमें सिखा सकती है कि इंसानियत क्या होती है। अच्छाई क्या होती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि पर्दे उठे और दिल भी उठे, जब लोग ‘तन्वी द ग्रेट’ का जादू देखने आए। दिल्ली भावुक हो गई, चुपचाप खड़ी हो गई।
इस स्क्रीनिंग के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस फिल्म का हर पल इतना भावनात्मक था कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। देश के हर बच्चे को यह फिल्म देखनी चाहिए। हम दिल्ली सरकार की ओर से इस फिल्म को स्कूलों में दिखाने का प्रयास करेंगे। फिल्म की खास बात यह है कि यह सिर्फ ऑटिज्म पर नहीं, बल्कि सम्मान, हिम्मत और समाज में समावेशिता की बात करती है।
यह फिल्म बताती है कि हर बच्चा भले ही वह विशेष जरूरतों वाला हो, प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। अनुपम खेर और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम इयान ग्लेन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, अरविंद स्वामी, शुभांगी दत्त, पल्लवी जोशी और करण टैकर जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- हिंदी-मराठी विवाद पर आशुतोष राणा का तंज, बोले- भाषा संवाद का विषय है…
अनुपम खेर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर सिंगर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन फिल्म को रिलीज करने के दिलजीत के फैसले को लेकर जमकर बवाल हुआ और उन्हें बैन करने की भी डिमांड होने लगी। अब इस पूरे मुद्दे पर अनुपम खेर ने खुलकर बात की।
ये भी पढ़ें- बालों में नया रंग, अदाओं में नई चमक, विद्या बालन का नया ग्लैम लुक वायरल