अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ्स को कहा अलविदा
Ankita Lokhande Laughter Chefs: लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लेकर लगातार चर्चा में रही हैं। अब जब यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, अंकिता ने एक भावुक नोट के साथ फैंस को अलविदा कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी रील साझा की, जिसमें वह अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं।
रील में जहां अंकिता खूबसूरत बैंगनी साड़ी में दिखीं, वहीं विक्की व्हाइट सूट में स्टाइलिश नजर आए। इस रील में शो के अन्य प्रतियोगियों जैसे एल्विश यादव, निया शर्मा, और कई अन्य सितारे भी मस्ती करते दिखे। अंकिता के इस पोस्ट में सबसे खास बात था उनका लिखा इमोशनल कैप्शन, जिसमें उन्होंने शो से जुड़े अपने अनुभव और भावनाएं साझा कीं।
अंकिता लोखंडे ने लिखा कि लाफ्टर शेफ्स सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक थेरेपी रहा, जो हम सभी के लिए जरूरी थी। इस मंच ने हमें न केवल हंसाया, बल्कि एक परिवार जैसा माहौल भी दिया। उन्होंने आगे कलर्स टीवी, शो की पूरी टीम और अपने सभी को-कंटेस्टेंट्स अली, करण, निया, काश, रीम, सुदेश जी, कृष्णा, अभिषेक, सैम, एल्विश, रूबीना, राहुल, जन्नत, भारती और हरपाल सिंह का शुक्रिया अदा किया।
अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा कि उनका प्यार ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है। अंकिता लोखंडे ने बताया कि यह शो उनके लिए हमेशा एक यादगार सफर रहेगा। ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक मजेदार और अनोखा रियलिटी शो रहा, जिसमें सेलेब्रिटी जोड़ियां एक साथ खाना बनाती हैं और ढेर सारी मस्ती करती हैं। शो को भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने होस्ट किया।
ये भी पढ़ें- सीरत कपूर संग हनी सिंह के लिंकअप की चर्चा तेज, एक कमेंट से शुरू हुई अफवाहें
‘लाफ्टर शेफ्स’ 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इसकी जगह पर नया शो पति पत्नी और पंगा शुरू होगा। शो के फिनाले से पहले ही अंकिता का यह पोस्ट न केवल उनके चाहने वालों को भावुक कर गया, बल्कि यह भी दिखा गया कि ये सफर उनके दिल के कितने करीब था। ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक मजेदार रियलिटी शो है, जिसमें सेलिब्रिटी जोड़ियां खाना बनाते हैं और हंसी-मजाक का माहौल बनता है।