विक्की जैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vicky Jain Bollywood Debut: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने अब ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी नई शुरुआत की है। उन्होंने फिल्म ‘हक’ से बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर बॉलीवुड में कदम रखा है। गुरुवार को विक्की ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए अपने प्रशंसकों और दर्शकों का धन्यवाद किया।
विक्की ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके हालिया व्यस्त जीवन की झलक के साथ फिल्म ‘हक’ का पोस्टर भी शामिल था। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, “पिछले कुछ समय से मेरी जिंदगी बेहद व्यस्त रही है। कभी डील्स में उलझा रहा तो कभी प्रोड्यूसर की जिम्मेदारियों में। इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और अब बेहद खुशी है कि मेरी फिल्म ‘हक’ को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है।”
सुपुर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है। ‘हक’ की कहानी पत्रकार जिगना वोरा की किताब ‘बानो : भारत की बेटी’ से प्रेरित है और यह भारत के चर्चित शाह बानो केस (1980 के दशक) पर आधारित है।
फिल्म समाज में महिला अधिकारों, न्याय और समानता के मुद्दों को उठाती है। कहानी उस महिला की लड़ाई को दिखाती है जिसने पुरुष-प्रधान समाज में अपने अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष किया। फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच की बहस को भी बड़ी संवेदनशीलता से छूती है।
फिल्म में इमरान हाशमी एक सशक्त और दृढ़ वकील की भूमिका में हैं, जबकि यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का किरदार निभाया है। दोनों के अभिनय की दर्शकों और समीक्षकों ने जमकर सराहना की है। फिल्म में वर्तिका, शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हत्तंगडी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के ICU वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी अस्पताल कर्मी गिरफ्तार, चोरी से किया था शूट
रेशु नाथ द्वारा लिखित स्क्रिप्ट ने कहानी को एक मजबूत सामाजिक और भावनात्मक आधार दिया है। ‘हक’ न केवल मनोरंजन प्रदान करती है बल्कि समाज में न्याय और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर भी सोचने को मजबूर करती है। विक्की जैन के लिए यह फिल्म उनके प्रोडक्शन करियर की मजबूत शुरुआत मानी जा रही है, और दर्शकों का प्यार इस सफलता की सबसे बड़ी पहचान बन गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)