मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक जानी-मानी एक्ट्रेस है। अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पति विक्की जैन संग 14 दिसंबर को शादी की थर्ड एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वहीं इस खास मौके पर अंकिता अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आई है।
थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर अंकिता लोखंडे पति संग हुईं रोमांटिक
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास फोटो शेयर की है। जिसमें वह पति विक्की जैन के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं। अंकिता द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में दोनों एक-दूजे संग जबरदस्त मस्ती करते नजर आए हैं। हालांकि, सामने आई ये तस्वीरें अंकिता और विक्की की वेकेशन की हैं। जिसमें दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ फोटोज में ये कपल जंगल सफारी को एंजॉय करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस फोटोज पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखी फनी बातें
साथ ही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पति के लिए मजेदार बात लिखी हैं। इसमें उन्होंने कहा कि “जब हम शादी करते हैं तो और क्या मांग सकते हैं? पार्टनर के साथ जितना संभव हो सके उतना लंब समय तक रहने का साथ। लेकिन एक मज़ेदार पार्टनरशिप वो है, जो ‘जियो और जीने दो’ का नज़रिया है।” इसके बाद अंकिता ने आगे ये भी लिखा कि, हम दोनों अपने इस प्यार को कभी भी कम नहीं होने देंगे।”
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अंकिता लोखंडे का करियर
अगर अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2006 टैलेंट हंट रियलिटी शो ‘आइडिया ज़ी सिनेस्टार’ से अपने करियर की शुरुआत की है। इसके बाद टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अपनी पहचान बनाई। इस शो में उन्होंने करीब 5 सालों तक काम किया। वहीं 2011 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 4’ में दिखाई दी और फिर 2023 में ‘बिग बॉस सीजन 17 में’ नजर। इसमें उनके साथ उनके पति विक्की जैन में दिखाई दिए थे।