अनिल शर्मा का खुलासा, धर्मेंद्र आखिरी दिनों में ठीक हो रहे थे
Dharmendra Final Moment: बॉलीवुड के लेजेंड और भारतीय सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री, परिवार और करोड़ों फैंस शोक में डूब गए। जुहू स्थित उनके घर में ही उनका इलाज चल रहा था और डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे थे। इसी बीच फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के आखिरी दिनों को लेकर कुछ भावुक खुलासे किए हैं।
धर्मेंद्र अपने 90वें जन्मदिन यानी 8 दिसंबर से कुछ ही दिन दूर थे। परिवार और नजदीकी लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। अनिल शर्मा, जिनका देओल परिवार से बेहद करीबी रिश्ता है, अंतिम दिनों में धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एक्टर की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही थी।
अनिल शर्मा ने बताया कि धरम जी आंखें खोल लेते थे, हाथ हिलाते थे, उनकी बॉडी रिस्पॉन्ड कर रही थी। डॉक्टर भी कह रहे थे कि वह काफी मजबूत इंसान हैं और रिकवरी कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा था कि वह जल्दी ही और ठीक हो जाएंगे। डॉक्टरों का विश्वास और परिवार की उम्मीदें लगातार बढ़ रही थीं। उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद धर्मेंद्र हर दिन थोड़ा-बहुत रिस्पॉन्स दिखा रहे थे। लेकिन जैसा कि अक्सर होता है, उम्र और शारीरिक कमजोरी कई बार दवाइयों और उम्मीदों पर भारी पड़ जाती है।
अनिल शर्मा का कहना था कि डॉक्टर पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहे थे कि स्थिति ठीक हो जाएगी, मगर शरीर ने आखिरकार साथ छोड़ दिया। धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं। पूरा परिवार इस खास दिन को यादगार बनाने की सोच रहा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, और 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
अनिल शर्मा और धर्मेंद्र का रिश्ता बेहद खास रहा है। दोनों ने पहली बार 1987 की फिल्म ‘हुकूमत’ में साथ काम किया था। इसके बाद ‘फरिश्ते’ और ‘तहलका’ जैसी कई फिल्मों में दोनों की जोड़ी देखने को मिली। अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ बनाई, जिसने देओल परिवार से उनके रिश्ते को और मजबूत किया।