अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का रोमांटिक सॉन्ग शाहरुख खान के घर पर हुआ था शूट
Tezaab Song Shoot On Mannat: शाहरुख खान ने साल 2001 में मन्नत को खरीदा था, लेकिन शाहरुख खान के मन्नत को खरीदने से पहले इस बंगले पर कई फिल्म की और कई गानों की शूटिंग हो चुकी है। साल 1988 में आई तेजाब फिल्म का गाना। एक दो तीन शाहरुख खान के घर पर ही फिल्माया गया था, लेकिन तब यह घर शाहरुख खान का नहीं था।
तेज़ाब फिल्म में अमित कुमार का गाना एक दो तीन जब फिल्माया गया, तो अनिल कपूर मन्नत के बाहर और माधुरी दीक्षित बंगले के अंदर नजर आ रही हैं। खबर के मुताबिक शाहरुख खान के खरीदने के पहले इस बंगले का इस्तेमाल शूटिंग प्लेस के तौर पर किया जाता था। कई फिल्म और गानों की शूटिंग यहां हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- हाथ पकड़ कर डायरेक्टर ने किया था गंदा इशारा, एली अवराम ने किया बड़ा खुलासा
1988 में जब माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म तेजाब रिलीज हुई थी, तो माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गाना एक दो तीन जबरदस्त हिट हुआ था, बाद में इस गाने को मेल वर्जन में अमित कुमार से गवाया गया और उस गाने की शूटिंग शाहरुख खान के मौजूदा मन्नत पर की गई। गाने की वीडियो में मन्नत साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
शाहरुख खान के मन्नत की कीमत में बढ़ोतरी
शाहरुख खान ने जब साल 2001 में मन्नत को खरीदा था। तब उसकी कीमत 13 करोड रुपए थी। उस समय वह बहुत बड़ी रकम थी, ऐसे में इस बंगले को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं थी, लेकिन शाहरुख खान ने यह बंगला खरीदा जिसकी कीमत अब 200 करोड़ के पार है। मतलब 24 साल में इसकी कीमत करीब 16 गुना बढ़ गई है।
शाहरुख खान के मन्नत को खरीदने से पहले हुई थी शूटिंग
शाहरुख खान के मन्नत को खरीदने से करीब 13 साल पहले तेजाब फिल्म के एक गाने के कुछ सीन्स की शूटिंग के लिए इस बंगले का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि तेजाब के पहले भी कई फिल्मों के कुछ दृश्य इस बंगले में शूट हो चुके हैं, लेकिन जितनी साफ तौर पर तेजाब फिल्म के गाने में शाहरुख खान का बंगला नजर आता है। उतने साफ तौर पर किसी अन्य फिल्म में इसकी झलक नहीं दिखाई देती है।