अंगद का गुस्सा फूटेगा वृंदा पर
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का चर्चित और दर्शकों का पसंदीदा शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर नजर आ रहा है। कहानी अब उस मोड़ पर पहुंच गई है, जहां तुलसी की बेटी परी (परिधि) अपनी ही मां की जिंदगी को नर्क बनाने पर तुली हुई है। परी की हरकतों का असर इतना खतरनाक हो चुका है कि मिहिर घर छोड़ने का फैसला कर चुका है।
मिहिर के दूर जाने के बाद उसकी देखभाल नॉयना कर रही है, जबकि तुलसी अपने पति को मनाने के लिए उसके ऑफिस पहुंचती है। लेकिन जब तुलसी को मिहिर नॉयना के साथ नजर आता है, तो उसका दिल पूरी तरह टूट जाता है। उधर, गायत्री भी तुलसी को ताने मारकर उसके दर्द को और बढ़ा देती है। इन हालातों को देखकर अंगद का गुस्सा फट पड़ता है और यहीं से कहानी में एक बड़ा धमाका होता है।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि तुलसी हर संभव प्रयास करेगी कि मिहिर घर लौट आए, लेकिन गुस्से में मिहिर उसे नजरअंदाज कर देगा। यही मौका नॉयना के लिए सुनहरा साबित होगा। वह मिहिर के करीब आने की पूरी कोशिश करेगी और हालात का फायदा उठाएगी। अंगद तुलसी को समझाएगा कि मिहिर के घर छोड़ने की असली वजह वृंदा है।
अंगद तुलसी के सामने वृंदा के खिलाफ जहर उगलेगा और कहेगा कि अब समय आ गया है जब उसे सबक सिखाना चाहिए। बिना देर किए अंगद सीधे वृंदा के घर पहुंच जाएगा और सबके सामने उससे भिड़ जाएगा। वृंदा अंगद की नाराजगी और तीखे सवालों से घबरा जाएगी। इसी बीच शो में एंट्री होगी वृंदा के मंगेतर रणविजय की। अंगद को जब यह पता चलता है कि वृंदा हाल ही में सगाई कर चुकी है, तो वह हैरान रह जाएगा। बहस इतनी बढ़ेगी कि अंगद और रणविजय में हाथापाई तक की नौबत आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त ने महाकालेश्वर मंदिर में टेका माथा, भस्म आरती में लीन हुए एक्टर
अंगद रणविजय का कॉलर पकड़कर उसे खींचते हुए शांति निकेतन ले आएगा। वहां रणविजय का आमना-सामना तुलसी से होगा। तुलसी रणविजय को सच उगलने के लिए मजबूर करेगी। आखिरकार रणविजय कबूल करेगा कि परी उसके प्यार में इतनी पागल है कि उसने घर तबाह करने जैसी हरकतें की हैं। इस बड़े खुलासे से तुलसी के हाथ आखिरकार अपनी बेटी के खिलाफ सबूत लग जाएगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को अंगद-वृंदा की भिड़ंत, रणविजय की पिटाई और तुलसी के हाथ सच लगने जैसे जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।