मोहित सूरी की सैयारा का टीजर जारी
मुंबई: बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर यशराज फिल्म्स एक बार फिर एक खूबसूरत प्रेम कहानी लेकर आ रही है। हाल ही में यशराज फिल्म्स और निर्देशक मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ का टीज़र जारी किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म से अभिनेता अहान पांडे को लॉन्च किया जा रहा है, जो अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं। उनके साथ नजर आएंगी युवा अभिनेत्री अनीत पड्डा, जिन्होंने वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से पहचान बनाई थी।
‘सैयारा’ एक इमोशनल लव स्टोरी है जो दिल के बेहद करीब लगती है। टीज़र में फिल्म के टाइटल का गहरा और शायरी भरा अर्थ भी बताया गया है। ‘सैयारा’ शब्द विज्ञान में एक भटकता हुआ खगोलीय पिंड होता है, लेकिन शायरी और भावनाओं की दुनिया में यह किसी ऐसे व्यक्ति या भावना का प्रतीक है जो खूबसूरत तो है, लेकिन पूरी तरह कभी पास नहीं आ पाती। यह एक ऐसा प्रेम है जो हमेशा दिल में रहता है, लेकिन पूरी तरह से हाथ नहीं आता।
निर्देशक मोहित सूरी इस फिल्म के ज़रिए अपने करियर के 20 साल भी मना रहे हैं। वे ‘आशिकी 2’, ‘मलंग’, और ‘एक विलेन’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, यशराज फिल्म्स भी इस फिल्म से अपनी 50वीं वर्षगांठ के जश्न की शुरुआत कर रहा है। इस बैनर ने दशकों से भारतीय सिनेमा को प्रेम कहानियों की एक नई परिभाषा दी है।
टीजर में भावनाओं, संगीत और सिनेमैटोग्राफी का अद्भुत संगम नजर आता है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म रोमांस को फिर से बड़े पर्दे पर जिंदा करेगी। सैयारा 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म न केवल एक नई स्टार जोड़ी को लॉन्च कर रही है, बल्कि एक बार फिर से उन दर्शकों के दिलों को छूने की कोशिश कर रही है, जो सच्चे प्यार की कहानियों पर विश्वास करते हैं। अगर आप भी इमोशनल और दिल को छू जाने वाली लव स्टोरीज़ के शौकीन हैं, तो ‘सैयारा’ जरूर आपकी लिस्ट में शामिल होनी चाहिए।