&TV Christmas Celebration (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
And TV Christmas Celebration: हास्य और हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए मशहूर एण्डटीवी ने इस साल क्रिसमस का जश्न बेहद खास अंदाज़ में मनाया। चैनल ने अपने दो नए शोज़— ‘घरवाली पेड़वाली’ और ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ — की शुरुआत की खुशी को क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ जोड़ दिया। इस मौके पर ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’, ‘घरवाली पेड़वाली’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की पूरी टीम एक छत के नीचे नज़र आई, जिसने सेट को हँसी और अपनेपन से भरी एक यादगार शाम में बदल दिया।
एण्डटीवी की चीफ चैनल ऑफिसर, कावेरी दास ने इस अवसर पर कहा, “एण्डटीवी में कॉमेडी सिर्फ एक जॉनर नहीं, बल्कि एक भावना है जो लोगों को करीब लाती है। यह जश्न हमारे नए शोज़ की शुरुआत के साथ खुशी और सुकून भरे पल रचने के हमारे विश्वास को दर्शाता है। यह शाम हमारे कलाकारों के लिए व्यस्त दिनचर्या से निकलकर आराम करने और यादगार पल साझा करने का एक खास अवसर बनी।”
दर्शकों की पसंदीदा अंगूरी के रूप में वापसी कर रहीं शिल्पा शिंदे ने खुशी साझा करते हुए कहा, “अलग-अलग शोज़ के कलाकारों के साथ क्रिसमस मनाना, पुराने साथियों से दोबारा मिलना और सुकून भरे पल बिताना मेरी वापसी को और भी खास और भावुक बना गया।” आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा कि ऐसे जश्न में सह-कलाकार सिर्फ को-एक्टर्स नहीं, बल्कि परिवार जैसे लगने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना की पत्नी के डांस पर ट्रोलिंग, एक्टर बोले- बिना फिल्टर हैं आकांक्षा, मुझे यही बात पसंद है
विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा, “क्रिसमस की सजावट बेहद खूबसूरत थी, और मेरा फोन तस्वीरों से भर गया! एण्डटीवी परिवार के साथ त्योहार मनाना वाकई बहुत खुशी की बात है। यह हमारी व्यस्त शूटिंग से एक परफेक्ट फेस्टिव ब्रेक जैसा लगा।” रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने बताया कि दरोगा हप्पू सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे, तो जीतू पांडे भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ एंट्री करते नज़र आए। उन्होंने कहा, “सभी से मिलना और जोरदार हँसी वाले पल साझा करना हमेशा यादगार रहेगा। पार्टी में नए दोस्त भी बने।”
एण्डटीवी परिवार के नए सदस्य ‘घरवाली पेड़वाली’ की कास्ट ने भी खुशी ज़ाहिर की। पारस अरोड़ा (जीतू पांडे) ने कहा कि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ और ‘हप्पू’ की टीम ने जिस अपनेपन से उनका स्वागत किया, उससे उन्हें पहली ही मुलाकात में परिवार का हिस्सा होने का एहसास हो गया। सीरत कपूर ने कहा कि यह शाम नए रिश्तों, नई ऊर्जा और साझा उत्साह के साथ एक सच्ची नई शुरुआत जैसी लगी। यह क्रिसमस पार्टी एण्डटीवी की हँसी और अपनेपन की भावना को पूरी तरह दर्शाती नज़र आई।