अनन्या पांडे के ग्लैमरस लुक पर पिता चंकी पांडे का मजेदार कमेंट
Ananya Panday Glamorous Look: बॉलीवुड की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक तो सभी का ध्यान खींच ही रहा है, लेकिन इस वीडियो में उनके पिता चंकी पांडे का रिएक्शन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
वीडियो में अनन्या पांडे फोटोशूट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। उन्होंने मोतियों से बनी एक खूबसूरत व्हाइट ड्रेस पहनी है, जिसे मिनिमल मेकअप और मैचिंग ईयरिंग्स के साथ कैरी किया। उनका यह एलिगेंट लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो में अनन्या अपने पिता चंकी पांडे से हेयरस्टाइल को लेकर सवाल करती हैं। इस पर चंकी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं कि ये तो कॉमेडी शो जैसा लग रहा है। उनकी इस बयान ने फैंस को खूब हंसा दिया।
वीडियो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा कि मेरे पापा कह रहे हैं कि मेरा लुक ग्लैम कॉमेडी शो जैसा है, क्या किसी को मोतियों की आवाज पसंद है? ये वीडियो आपके लिए है। मुझे इस ड्रेस से बहुत प्यार है। अनन्या का यह हल्का-फुल्का अंदाज फैन्स को बेहद प्यारा लगा। अनन्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी ड्रेस, स्टाइल और प्यारी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही, चंकी पांडे की ह्यूमर से भरी कमेंट्री ने वीडियो को और दिलचस्प बना दिया।
ये भी पढ़ें- राही ने अनुपमा को हराने की ठानी, वसुंधरा और लीला में होगा बड़ा टकराव
काम की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में होंगे। करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, अनन्या फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में लक्ष्य लालवानी के साथ दिखाई देंगी। विवेक सोनी निर्देशित यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।