जूम जूम गाने पर झूमीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे
Amrapali Dubey in Zoom Zoom: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नवरात्रि के रंग में पूरी तरह डूबी हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मशहूर गुजराती गरबा गाने ‘जूम जूम’ पर जमकर थिरकती दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत में आम्रपाली कार में बैठी दिखाई देती हैं और अचानक ही उनका ट्रेडिशनल लुक सामने आता है। इस रूप में वह पीले रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ लाल रंग की चोली और चुन्नी में बेहद आकर्षक लग रही हैं।
आम्रपाली दुबे के हेयरस्टाइल और ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को और भी निखार दिया। डांस के दौरान उनकी ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनते हैं, जिसे फैंस ने खूब सराहा। आम्रपाली ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि हैप्पी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके इस अंदाज पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘गरबा क्वीन’ बताया, तो किसी ने लिखा कि उनका हर रूप नवरात्रि की भक्ति और उत्सव को और खास बना देता है।
‘जूम जूम’ एक पॉपुलर गुजराती गरबा गाना है, जिसे मशहूर सिंगर ऐश्वर्या मजमुदार ने अपनी मधुर आवाज दी है। इसके बोल क्रूज और के.दीप ने लिखे हैं, जबकि संगीत भी क्रूज ने ही तैयार किया है। इसकी जीवंत धुन और उत्साह से भरे बीट्स नवरात्रि के मौके पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। आम्रपाली दुबे के कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। उनकी फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ 27 सितंबर को शाम 6:30 बजे और 28 सितंबर को सुबह 9:45 बजे बीफॉरयू भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने डांडिया नाइट में पहना गुलाबी सूट, वीडियो सोशल वायरल हुआ ट्रेडिशनल लुक
‘साइकिल वाली दीदी’ में उनके साथ पल्लवी कोहली, संतोष श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, स्वीटी सिंह और भूपेंद्र सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को इश्तियाक शेख बंटी ने डायरेक्ट किया है, जबकि संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने इसका निर्माण किया है। फिल्मों के अलावा आम्रपाली अपने सॉन्ग्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका गाना ‘बीड़ी’ रिलीज हुआ, जिसमें उनकी और निरहुआ की नोकझोंक को फैंस ने खूब पसंद किया। गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच फेवरेट बन चुका है।