अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैंं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर का फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी जलवा कायम है। अब वो एक बार फिर अपने लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन यानी केबीसी 17 के साथ वापसी कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में केबीसी 17 का पहला प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में शो को होस्ट करते नजर आए। प्रोमो सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खास बात ये रही कि बिग बी की इस वापसी पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर केबीसी 17 का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा कि “द बॉस इज बैक! केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट इंग्लिश बोलता है।” इस कमेंट से साफ है कि वो अपने पिता की वापसी को लेकर कितने उत्साहित हैं। हालांकि, अब दोनों को लेकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इस बार केबीसी का सीजन और भी खास होगा, क्योंकि इस शो ने अपने 25 साल भी पूरे कर लिए हैं। शो की शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी और तब से लेकर अब तक यह सिर्फ एक क्विज शो नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन पर एक प्रतिष्ठित पहचान बन चुका है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, अब 200 रुपये में देख पाएंगे फिल्म, जारी किया आदेश
खुद अमिताभ बच्चन ने भी 3 जुलाई 2025 को एक पोस्ट शेयर कर इस यादगार दिन को सेलिब्रेट किया था। उन्होंने लिखा था कि “आज मैं केबीसी के नए सीजन की शूटिंग कर रहा हूं और टीम ने मुझे याद दिलाया कि 3 जुलाई 2000 को शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था।”
अगर अमिताभ बच्चन की वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में देखा गया था और अब जल्द ही वो रजनीकांत के साथ एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म कालीधर लापता को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब वो शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आएंगे।