अमिताभ बच्चन के घर में है खास पेंटिंग
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं। वह अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। अमिताभ बच्चन को पढ़ने, लिखने, घूमने और पेंटिंग कलेक्ट करने का शौक है। उनके घर में पढ़ने के लिए एक बड़ी सी लाइब्रेरी मौजूद है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके घर में एक से बढ़कर एक पेंटिंग मौजूद है। उनके घर में सबसे खास पेंटिंग है, मंजीत बावा की जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए के आसपास है।
मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद अमिताभ बच्चन का घर जलसा न सिर्फ शानदार और आलीशान है, बल्कि यह मुंबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक है। अमिताभ बच्चन के घर जलसा में पढ़ने के लिए दो बडे स्टडी रूम हैं, एक जिम है तो वहीं घर के बाहर एक जबरदस्त गार्डन है। जिसमे अक्सर अमिताभ बच्चन सुकून भरे पल बिताते हैं। उनके घर में एक ऑफिस रूम भी है जिसकी दीवारें फोटो फ्रेम से भरी हुई है। फ्रेम में अभिषेक बच्चन की एक बेहतरीन तस्वीर है।
ये भी पढ़ें- थाईलैंड फरार होने से पहले गिरफ्तार हुई नुसरत फरिया, एक्ट्रेस पर हत्या का आरोप
दो मंजिला इस बंगले में ढेर सारे कमरे हैं और लगभग सभी कमरों में पेंटिंग का अच्छा कलेक्शन देखने को मिलता है। अमिताभ बच्चन के घर में जो पेंटिंग सबसे खास है वह मंजीत बाबा की पेंटिंग है। इस पेंटिंग की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। अमिताभ बच्चन ने इसे ऑक्शन में खरीदा था। अमिताभ बच्चन के घर से ली गई तस्वीरों में यह पेंटिंग कई बार कैद हो चुकी है। तस्वीर में पेंटिंग साफ नजर आ रही है। पेंटिंग में आप देख सकते हैं ब्लू कलर के बैकग्राउंड वाइट कलर का एक बैल बना हुआ है। यह पेंटिंग मंजीत बावा की पेंटिंग है। मंजीत बावा भारतीय पेंटर हैं, जो अपनी कलाकृतियों के लिए काफी मशहूर है। दुनिया भर में उनकी पेंटिंग पसंद की जाती है और ऊंची कीमतों पर उनकी पेंटिंग को खरीदा जाता है।