कास्टिंग काउच के आरोपों के बावजूद वंदना लालवानी ने अमन वर्मा से शादी की थी
Aman Verma Divorce News: अमन वर्मा और वंदना लालवानी के तलाक की खबर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। खबर के मुताबिक कपल ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। पिछले कुछ समय से अमन वर्मा और वंदना लालवानी के बीच मतभेद चल रहा है। दोनों ने मतभेद को सुलझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली खबर के मुताबिक वंदना लालवानी ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला लिया है। तलाक के मुद्दे पर अमन वर्मा और वंदना लालवानी दोनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस मामले पर दोनों ने चुप्पी साध रखी है।
1993 में ई टीवी सीरीज 55 खंभे लाल दीवारें से अमन वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने टीवी के कई सीरियल में काम किया, क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली। 1999 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। ‘संघर्ष’ फिल्म में वह पहली बार नजर आए। इसके बाद ‘बागबान’ फिल्म उनकी आखिरी फिल्मों में से एक बन गई।
ये भी पढ़ें- चमगादड़ की तरह उल्टी लटक गई एक्ट्रेस, योगासन का नाम पूछ रहे हैं यूजर्स
अमन वर्मा की फिल्में
अमन वर्मा ने संघर्ष फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म प्राण जाए पर शान न जाए में लीड रोल निभाया। अंदाज, बागवान, वाह लाइफ हो तो ऐसी और बाबुल जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया है।
अमन वर्मा पर आरोप
साल 2005 में अमन वर्मा पर कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगा। अमन वर्मा पर एक मॉडल ने काम के बदले सेक्सुअल फेवर के डिमांड का आरोप लगाया और यहीं से उनका करियर पूरी तरह से चौपट हो गया। 12 साल से अधिक का संघर्ष मिट्टी में मिल गया।
शादी के 9 साल बाद तलाक
कास्टिंग काउच के आरोप के बावजूद साल 2016 में एक्ट्रेस वंदना लालवानी ने उनके साथ शादी कर ली। दोनों की उम्र में करीब 15 साल का फर्क था। लेकिन शादी के 9 साल बाद अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। इस वजह से दोनों के फैंस में हैरानी देखने को मिल रही है। खबर के मुताबिक पिछले कुछ समय से दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था और दोनों ने मतभेद को सुलझाने की कोशिश भी की। लेकिन मामला सुलझा नहीं पाया है। ऐसे में कपल की तरफ से अब कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई है।