RCB की ऐतिहासिक जीत पर सेलेब्स का आया रिएक्शन
मुंबई: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद खास बन गया। करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक जीत पर न सिर्फ फैन्स, बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के तमाम सितारे भी जश्न में डूबे नजर आए।
विराट कोहली ने अपनी विनिंग स्पीच में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति खास आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा उतार-चढ़ाव आता है, तो उसका असर जीवनसाथी पर भी पड़ता है, लेकिन अनुष्का ने हमेशा उन्हें हिम्मत दी और मोटिवेट किया। विराट की इस इमोशनल स्पीच ने दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी भावनाओं की लहर चला दी।
रणवीर सिंह ने इस जीत को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि यही सबकुछ है। इस पोस्ट से रणवीर की खुशी और विराट के लिए उनका सम्मान साफ झलक रहा था। वहीं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने RCB को बधाई देते हुए एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके बेटे की तस्वीर थी। फोटो में उनका बेटा RCB की जीत पर बेहद उत्साहित और खुश नजर आ रहा था। यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स को यह मासूम खुशी खूब पसंद आई।
ये भी पढ़ें- नूतन ने अफेयर की खबरों से बौखलाकर संजीव कुमार को जड़ा थप्पड़
अवनीत कौर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह अपने घर पर बैठकर RCB की जीत का जश्न मना रही थीं। एक्ट्रेस ने मैच देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की। साहिबा बाली ने भी सोशल मीडिया पर RCB की जीत के जश्न में अपनी खुशी जाहिर की और टीम को शुभकामनाएं दीं। RCB की इस ऐतिहासिक जीत ने फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी एकजुट कर दिया है। विराट कोहली की यह जीत उनके करियर की सबसे खास जीतों में से एक मानी जा रही है, और इसमें उनका साथ देने वाले सितारे इस खुशी को खुले दिल से मना रहे हैं।