Allu Arjun: साड़ी पहनने को लेकर डर गए थे अल्लू अर्जुन, जथारा सीन पर किया खुलासा
Allu Arjun Jathara Scene: अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा 2' में साड़ी पहनी थी, लेकिन जब उन्हें पहली बार इस सीन के बारे में बताया गया था तो वह डर गए थे। उन्होंने जथारा सीन का जिक्र करते हुए खुलकर बात की है।
Allu Arjun Saree Scene: पुष्पा 2 फिल्म में जब अल्लू अर्जुन साड़ी पहनकर डांस करते हुए नजर आए वो दृश्य लोगों को काफी पसंद आया। लेकिन अल्लू अर्जुन इस सीन के बारे में बताते हुए नजर आए हैं कि जब उनसे जथारा सीन का जिक्र किया गया था तो वह डर गए थे। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यही फिल्म की यूएसपी बन जाएगा। ताजा इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने इस बात का खुलासा किया है। अल्लू अर्जुन ने बताया कि वह इस सीन को लेकर डरे हुए थे।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिकॉर्ड बनाया है और वह दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है। लेकिन अब अल्लू अर्जुन ने बताया है कि वह इस फिल्म में एक सीन के समय डरा हुआ महसूस कर रहे थे। जथारा सीन में उन्हें साड़ी पहनकर डांस शूट करना था।
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने कहा जथारा सीक्वेंस के बारे में जब मुझे पता चला तो मैं डर गया था, क्योंकि इस सीन में मुझे साड़ी पहन कर डांस सीक्वेंस शूट करना था। इसके लिए हमने पहले मैको फोटो शूट किया था और यह लगा कि यह काम नहीं कर रहा है। मुझे कहा गया था की साड़ी पहनो और औरतों की तरह तैयार हो जाओ। एक एक्टर के तौर पर अल्लू अर्जुन के लिए यह बड़ा चैलेंज था, जिसे उन्होंने डरते हुए स्वीकार किया था।
अल्लू अर्जुन ने आगे बताया कि सुकुमार और मैंने सोचा भले ही मैं साड़ी पहन रहा हूं, लेकिन मुझे माचो लगना होगा, अल्फानेस जो है वह मिस नहीं होना चाहिए। मैंने दिमाग में यह बात फिट कर ली और इस रोल के लिए तैयार हो गया, देखते ही देखते यह लोगों को पसंद आने लगा और यही फिल्म की यूएसपी बन गया।
Allu arjun revealed scared to wear saree actor told jathar scene of pushpa 2