आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Student of the Year: बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं और अब कपल पैरेंट्स बन चुके हैं। दोनों के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है और इस खुशखबरी को खुद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा किया।
दरअसल, सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि “हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।” उनके इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई।
इस मौके पर एक बेहद खास और दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से डेब्यू करने वाले तीनों स्टार्स जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन भी अब माता-पिता बन हैं और संयोग की बात ये है कि तीनों के घर लक्ष्मी ही आई है।
आपको मालूम हो, जहां सिद्धार्थ और कियारा 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब 2025 में माता-पिता बने हैं, वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में शादी की थी और उसी साल नवंबर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था। इसके बाद वरुण धवन और नताशा दलाल भी साल 2024 में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं।
ये भी पढ़ें- KBC 17 में फिर से अमिताभ बच्चन की धमाकेदार वापसी, बेटे अभिषेक ने यूं जताई खुशी
फैंस ने इस बात को नोटिस करते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार और भावुक रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “SOTY के सभी स्टूडेंट्स के घर लक्ष्मी आई है, क्या संयोग है!” वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, “मुबारक हो सिद्धार्थ, अब आप भी डैड क्लब में शामिल हो गए।”
हालांकि, ये खबर सिर्फ सिद्धार्थ और कियारा के फैंस के लिए नहीं, बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक खुशी का मौका बन गई है। तीनों SOTY स्टार्स की जिंदगी में बेटियों की एंट्री को फैंस ‘फिल्मी संयोग’ के तौर पर देख रहे हैं। इन सबके बीच अगर कियारा आडवाणी के करियर की बात करें, तो वह फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी थी।