आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और विक्की कौशल को बताया ड्रीम कास्ट
Alia Bhatt Film: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि इसमें पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसी तीन बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आने वाली हैं। तीनों ही अपने-अपने किरदारों और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और ऐसे में इनका एक साथ स्क्रीन शेयर करना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
हाल ही में आलिया भट्ट से हॉलीवुड फिल्म ‘Challengers’ की तरह उनकी ड्रीम कास्ट के बारे में सवाल पूछा गया। जवाब में आलिया भट्ट ने तुरंत कहा कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल, क्योंकि हम ‘लव एंड वॉर’ पहले ही कर रहे हैं। आलिया का यह बयान सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए, क्योंकि यह साबित करता है कि फिल्म के सेट पर तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री काफी मजबूत है।
‘लव एंड वॉर’ को लेकर पहले से ही हाईप बनी हुई है। संजय लीला भंसाली हमेशा से अपनी फिल्मों की भव्यता, भव्य सेट्स और गहरी कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में रणबीर, आलिया और विक्की की तिकड़ी को देखने का मौका दर्शकों के लिए खास होने वाला है। फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि यह साल 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक साबित होगी।
रणबीर और आलिया पहले भी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आ चुके हैं और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। असल जिंदगी में भी कपल होने के चलते दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और भी निखरकर सामने आती है। वहीं विक्की कौशल का फिल्म से जुड़ना इसे और खास बनाता है, क्योंकि उनकी दमदार एक्टिंग दर्शकों को हमेशा प्रभावित करती है।
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और अमाल मलिक पर चढ़ा प्यार का खुमार, रोमांटिक डांस ने जीता फैंस का दिल
‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल कर सकती है। आलिया भट्ट के इस ड्रीम कास्ट वाले बयान ने निश्चित ही दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।