अक्षय खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshaye Khanna Will Not Be Part Of Race 4: बॉलीवुड में इन दिनों अक्षय खन्ना अपने ग्रे और नेगेटिव शेड वाले किरदारों को लेकर खूब चर्चा में हैं। हीरो से विलेन बने अक्षय खन्ना को दर्शक पहले से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में रहमान डकैत के दमदार किरदार ने उन्हें बीते डेढ़ महीने से सुर्खियों में बनाए रखा है। हालांकि, उनके फैंस के लिए अब एक निराश करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, पॉपुलर एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘रेस 4’ को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय खन्ना इस फिल्म में वापसी कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि वह सैफ अली खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने साफ कर दिया है कि अक्षय खन्ना ‘रेस 4’ का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,“नहीं, हमने अक्षय को अप्रोच नहीं किया है। इसमें कोई स्कोप नहीं था।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट में बदलाव करके अक्षय खन्ना को वापस लाने की कोई संभावना है, तो तौरानी ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अक्षय खन्ना के किरदार का पहला पार्ट में ही अंत हो चुका था और उसी के साथ उनका ट्रैक खत्म हो गया है। इसे दोबारा खोलने का कोई इरादा नहीं है।
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म की कास्ट को लेकर भी स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और अभी तक किसी भी कलाकार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब उनसे सैफ अली खान या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल अफवाहें थीं कि हर्षवर्धन राणे और रकुल प्रीत सिंह को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि बाद में मेकर्स ने इन खबरों को गलत बताते हुए दर्शकों से अपील की थी कि वे फर्जी रिपोर्ट्स पर भरोसा न करें।
ये भी पढ़ें- Anupama Twist: रजनी के धोखे से मचा हड़कंप, पराग को साथ देख टूट जाएगी अनुपमा, शो में आएगा ट्विस्ट
‘रेस’ फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड रहा है।