मुंबई: अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई में हुआ था। वह दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे है। पिता की तरह अक्षय ने भी अभिनय को अपना करियर चुना है। उनके ने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘हिमालय पुत्र’ फिल्म से की थी। अपने लंबे एक्टिंग करियर में अभिनेता कई बेहतरीन फिल्मों में अहम रोल में दिखाई दिए। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि 47 साल की उम्र में भी अक्षय खन्ना कुंवारे है।
ऐसे में अक्षय खन्ना ने खुलासा किया था कि बच्चन बहू ऐश्वर्या राय से वह आंखें नहीं हटा सकते हैं। शो ‘कॉफ़ी विद करण’ शो में अक्षय ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री की सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक हैं। यह 2017 की बात है जब वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘इत्तेफाक’ का प्रचार करने आए थे।
अभिनेता ने आगे कहा- ‘मैं उनसे जभी मिलता था अपनी आंखें नहीं हटा सकता था। यह पुरुषों के लिए शर्मनाक है, लेकिन मुझे आदत नहीं है कि मैं किसी से नजरें नहीं हटा पाता था। मैं ऐश्वर्या को पागलों की तरह देखें जा रहा था।’ बता दें, अक्षय और ऐश्वर्या ने ऋषि कपूर की ‘आ अब लौट चलें’ में साथ काम किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन बाद में ‘ताल’ में इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म ने -कई अवॉर्ड जीते थे।