अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में आई रुकावट
मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग हाल ही में अचानक रोक दी गई, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म को फाइनेंशियल संकट के चलते रोका गया है, लेकिन अब एक अंदरूनी सूत्र ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। असली वजह कश्मीर के पहलगाम में हुआ हालिया आतंकी हमला बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकी का हिस्सा कश्मीर में फिल्माया जाना था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद प्रोडक्शन टीम ने सुरक्षा कारणों से शूटिंग रोकने का फैसला किया। अब फिल्म की बची हुई शूटिंग बरसात खत्म होने के बाद किसी वैकल्पिक स्थान पर की जाएगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और कलाकारों को पेमेंट नहीं मिला। साथ ही यह भी कहा गया कि कुछ सितारे फिल्म छोड़ चुके हैं। लेकिन एक भरोसेमंद सूत्र ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। “शेड्यूल पहले से तय था जिसमें हेलिकॉप्टर्स, 250 से अधिक घोड़े और 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स शामिल थे। सभी 34 कलाकार प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं,” सूत्र ने कहा।
फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, और इसमें अक्षय कुमार के अलावा अनिल कपूर, परेश रावल, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज़ और दिशा पटानी जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। यह फिल्म 2023 में अनाउंस की गई थी और इसका पहला वीडियो एक अकापेला म्यूज़िकल टीजर खूब वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के किस खान को मिली हैं प्रोफेशनलिज्म की ट्रॉफी, काजोल ने किया खुलासा
फिल्म को पहले क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब इसमें देरी की आशंका है। फिर भी मेकर्स का दावा है कि फिल्म समय पर पूरी होगी और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। प्रोडक्शन टीम अब सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए शूटिंग को एक नए स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बना रही है। टीम चाहती है कि यह फिल्म वेलकम फ्रेंचाइज़ी की सबसे बड़ी हिट साबित हो और फैंस को एक बार फिर हास्य और एक्शन का तगड़ा डोज़ मिले।