मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) स्टारर ‘राम सेतु’ (Ram Setu) फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए पहली बार अक्षय-नुसरत स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इसी बीच इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने रही है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इसका ऐलान किया है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, जुड़िए हमारे साथ और इस रोमांचक सफर का हिस्सा… राम सेतु दुनिया भर में आज सुबह 12 बजे… क्या आप पूरी तरह तैयार हैं? #रामसेतु। 25 अक्टूबर। दुनिया भर के सिनेमाघरों में।’
‘राम सेतु’ फिल्म की कहानी एक पुरातत्वविद् के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया है। देखें अक्षय कुमार का पोस्ट-
अक्षय साल 2022 में अब तक बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और कटपुतली में दिखाई दे चुके हैं। यह भी फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसके अलावा साल 2023 में अभिनेता जल्द ही सेल्फी, ओएमजी 2 और सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे।