अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का धमाल
Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म में दोनों ही वकील के रोल में हैं और दर्शकों ने उनका यह अंदाज खूब पसंद किया है। कहानी और कॉमेडी का मेल दर्शकों को खूब भा रहा है, जिससे फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही जबरदस्त कमाई की है।
फिल्म ने अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। वीकेंड पर दर्शकों की जबरदस्त उत्सुकता के चलते चौथे दिन फिल्म ने 5.5 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़, छठे दिन 4.5 करोड़ और सातवें दिन 4 करोड़ का बिजनेस किया। पहले वीक में कुल 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।
फिल्म के आठवें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस रफ्तार को देखकर उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
‘जॉली एलएलबी 3’ ने अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों ‘पैडमैन’ और ‘ओएमजी’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इन फिल्मों ने कुल 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता दर्शाती है कि अक्षय कुमार के फैन्स ने उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से पसंद किया है। फिल्म को डायरेक्टर सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा अमृता राव, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, गजराज राव, अन्नू कपूर और सीमा बिस्वास जैसे स्टार्स भी हैं। अक्षय और अरशद का ऑन-स्क्रीन मुकाबला दर्शकों को खूब भा रहा है।
ये भी पढ़ें- 2026 में पर्दे पर आखिरी बार हीरो बनते दिखेंगे थलपति विजय, जन नायकन होगी फेयरवेल फिल्म
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (2013) ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.05 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (2017) ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। ऐसे में ‘जॉली एलएलबी 3’ का ओपनिंग कलेक्शन पार्ट-1 से काफी बेहतर है, जबकि पार्ट-2 के आंकड़े को यह जल्द ही पार कर सकती है।