'स्काई फोर्स' की एडवांस बुकिंग में बढ़ी रफ्तार (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हैं। वहीं फिल्म की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह फिल्म एक दिन बाद यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर ली है, तो आइए जानते हैं अब तक एडवांस बुकिंग कलेक्शन…
दरअसल, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन शानदार कमाई करने का प्लान बना लिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन के अब तक टोटल 76486 टिकट्स बिक चुके हैं और ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 2.95 करोड़ की कमाई कर ली है।
ओपनिंग डे पर ‘स्काई फोर्स’ कर सकती हैं शानदार कलेक्शन
वहीं माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर अब ‘स्काई फोर्स’ करोड़ों में कमाई करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स ओपनिंग डे पर 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। साथ ही नेशनल हॉलीडे (26 जनवरी) को फिल्म की कमाई में फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है। इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। इसलिए 26 जनवरी के मौके पर अक्षय फिल्म को लेकर आ रहे हैं।
‘स्काई फोर्स’ के स्टारकास्ट
‘स्काई फोर्स’ के स्टारकास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी नजर मुख्य एक्ट्रेस के रोल में हैं। वहीं वीर और सारा का एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद की जा रही है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन रिलीज होगी एक्टर की फिल्म
आपको बता दें, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं और इसे लेकर काफी बज भी बना हुआ है। स्काई फोर्स का जैसा बज है। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को एक हफ्ते में ही शानदार कमाई करनी होगी क्योंकि उसके अगले सप्ताह 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा रिलीज होने जा रही है। देवा में शाहिद जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।