दे दे प्यार दे 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
De De Pyaar De 2 Opening Day Collection: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अजय की पिछली रिलीज ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद, उनके फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। दर्शक जानना चाह रहे थे कि क्या यह सीक्वल ओपनिंग डे पर धमाल मचा पाएगा और शुरुआती आंकड़े साफ बताते हैं कि फिल्म ने बेहतरीन शुरुआत कर ली है।
दरअसल, सैकनिल्क के शुरुआती डेटा के मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा दिनभर में और बढ़ने की पूरी संभावना रखता है। फिल्म का यह प्रदर्शन कोईमोई की उस भविष्यवाणी को भी सच साबित करता है, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि अजय देवगन की यह फिल्म ओपनिंग डे पर 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच की कमाई दर्ज कर सकती है।
बता दें, इस साल अजय देवगन की तीन बड़ी फिल्में आजाद, रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से ‘आजाद’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग आंकड़ों को ‘दे दे प्यार दे 2’ ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि ‘रेड 2’ अब भी अजय की इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी हुई है।
इन आंकड़ों के बीच ‘दे दे प्यार दे 2’ की 8.50 करोड़ की शुरुआती कमाई इसे दूसरे स्थान पर ले आती है।
ये भी पढ़ें- ‘किस किस को प्यार करूं-2’ का नया गाना ‘फुर्र’ रिलीज, कपिल के साथ हनी सिंह का धमाल
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आए हैं। साथ ही फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है, जो अपनी यूथ-फ्रेंडली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। फिलहाल अगर शुरुआती कलेक्शन और पॉजिटिव रिव्यू की माने, तो ‘दे दे प्यार दे 2’ अजय देवगन के लिए इस साल की एक मजबूत हिट साबित हो सकती है।