अजय देवगन की 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज डेट कन्फर्म
मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रेड 2’ अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 225.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब यह दर्शकों को घर बैठे देखने का मौका देने जा रही है। यह फिल्म 2018 की सुपरहिट ‘रेड’ का सीक्वल है।
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे दमदार कलाकारों की भी अहम भूमिकाएं हैं। ये फिल्म रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर आधारित है, जो एक बेहद संवेदनशील और थ्रिल से भरपूर विषय है। दर्शकों ने इसे न सिर्फ सिनेमाघरों में सराहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की। फिल्म ‘रेड 2’ की ओटीटी रिलीज की तारीख कन्फर्म हो चुकी है। अब यह फिल्म 26 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि आज से उलटी गिनती शुरू! अमय पटनायक एक नए केस और उसी पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं। रेड 2 स्ट्रीम होगी 26 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। ‘रेड 2’ की कहानी एक और हाई-प्रोफाइल टैक्स छापे पर आधारित है, जिसमें सस्पेंस, एक्शन और पावरफुल डायलॉग्स की भरमार है।
ये भी पढ़ें- 50 साल पहले बैन हुई थी आंधी, इमरजेंसी में लगा था प्रतिबंध, जानें फिर क्या हुआ
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने भरपूर सराहा और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है। ‘रेड 2’ के बाद अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। इसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’, जो 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। ‘दे दे प्यार दे 2’ जो 14 नवंबर 2025 रिलीज होगी। ‘दृश्यम 3’, ‘गोलमाल 5’, ‘शैतान 2’, ‘धमाल 4’ जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं।