रेड 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर की फिल्म रेड 2 थिएटर में धमाल मचा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ हालिया रिलीज जाट और केसरी 2 को भी पछाड़ दिया है।
दरअसल, साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल रेड 2 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया है। इस बार अमय को एक बड़े वाइट कॉलर क्राइम की जांच के लिए 78वीं रेड की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। फिल्म की कहानी में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
इसके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख एक दुष्ट और चालाक कारोबारी “दादा भाई” की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं। इनके अलावा सौरभ शुक्ला, तमन्ना भाटिया, रजत कपूर, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और इसे भूषण कुमार, अभिषेक पाठक व कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रेड 2 ने रिलीज के तीसरे दिन ही अपने बजट की भरपाई कर ली है, जिससे यह 2025 की सबसे तेज मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने सिकंदर और जाट जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे दी है। अगर कलेक्शन की बात करें, तो रेड 2 ने पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़ और तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह तीन दिनों में रेड 2 का टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है और अब यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ ही कदम दूर है।
वहीं, 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट को घरेलू स्तर पर बजट वसूलने में 11 दिन लगे, जबकि 200 करोड़ के बजट वाली सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसकी लाइफटाइम कमाई महज 184 करोड़ रुपये रही। इस मुकाबले में रेड 2 का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।