रेड 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स के बीच भी खूब तारीफें बटोर रही है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है।
इस बार भी अजय देवगन ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के दमदार किरदार में जबरदस्त छाप छोड़ी है। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख एक निगेटिव रोल में नजर आए हैं, वहीं वाणी कपूर भी एक अहम किरदार निभा रही हैं।
‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘रेड 2’ ने ओपनिंग 19.25 करोड़ से ली थी, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक रही। अब फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और बुधवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 133.45 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। यह फिल्म न सिर्फ अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ को कड़ी टक्कर दे रही है, बल्कि इनसे बेहतर प्रदर्शन भी कर रही है।
ऐसे में अगर फिल्म के अब तक कलेक्शन की बात करें, तो पहले दिन रेड 2 ने 19.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन, 18 करोड़, चौथ दिन, 22 करोड़, पाचवें दिन 7.5 करोड़, छठवें दिन 7 करोड़ और सातवें दिन 4.75 करोड़ कमाए थे। इसके साथ ही आठवे दिन 5.25 करोड़, नौवें दिन 5.00 करोड़, दसवें दिन 8.25 करोड़ और ग्यारवें दिन 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा बारहवें दिन 4.85 करोड़, तेरहवें दिन 4.5 करोड़ और चौदहवें दिन 3.35 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- राज निदिमोरु संग सामंथा की डेटिंग की खबरों के बीच पत्नी श्यामाली का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल
दुनियाभर में फिल्म का जबरदस्त कमाई रिस्पॉन्स
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे देशों में रिलीज किया गया है और इसे इंटरनेशनल ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा ‘रेड 2’ ने अकेले यूएस में करीब 16 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जो अब तक का सबसे शानदार इंटरनेशनल कलेक्शन है।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया में लगभग 3.65 करोड़ रुपये, जर्मनी में लगभग 11.47 लाख रुपये, मलेशिया में लगभग 14.41 लाख रुपये, यूनाइटेड किंगडम में लगभग 3.89 करोड़ रुपये और न्यूजीलैंड लगभग 1.22 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस तरह फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अब तक कुल 18.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों से साफ है कि ‘रेड 2’ को सिर्फ घरेलू दर्शकों का ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी भरपूर प्यार मिल रहा है।