Ahan Shetty (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ahan Shetty Wanted to join Indian Army: सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘बॉर्डर-2’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। हाल ही में फिल्म के गाने ‘जाते हुए लम्हें’ के लॉन्च इवेंट पर सुनील शेट्टी को अपने बेटे के लिए स्टेज पर भावुक होते देखा गया था। अब अहान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) से बातचीत में अपने बचपन के उस सपने का खुलासा किया है, जो साल 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ को देखकर उनके मन में जागा था।
अहान शेट्टी के मुताबिक, उनका अभिनय की दुनिया में आना कभी पहला विकल्प नहीं था। वह असल में सरहद पर देश की रक्षा करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर-2’ सिर्फ उनके लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा इमोशनल सफर है जो उनके परिवार की विरासत और उनकी व्यक्तिगत इच्छाओं को एक सूत्र में पिरोता है। अहान ने अपने पिता के साथ स्टेज शेयर करने को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा क्षण बताया।
ये भी पढ़ें- ‘कोबरा का लिया आशीर्वाद’, मकर संक्रांति पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दिखा अनोखा अंदाज
अहान ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया, “जब मूल ‘बॉर्डर’ बन रही थी, तब मैं मात्र 2 साल का था। मैंने 4 साल की उम्र में पहली बार यह फिल्म देखी और तभी तय कर लिया था कि मुझे भारतीय सेना का हिस्सा बनना है। एक अभिनेता बनने के ख्याल से बहुत पहले मेरा सपना देश की सेवा करना था।” अहान ने यह भी साझा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें असल सैनिकों के साथ समय बिताने, उनसे ट्रेनिंग लेने और अंडरवाटर ड्रिल सीखने का मौका मिला, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।
12 जनवरी को जब फिल्म का गाना रिलीज हुआ, तब सुनील शेट्टी की आंखों में आंसू देख हर कोई हैरान था। इस पर अहान ने स्पष्ट किया, “पापा असल जिंदगी में बहुत भावुक इंसान हैं। उनके लिए यह पल बेहद खास था क्योंकि वह खुद पहली ‘बॉर्डर’ का हिस्सा रहे और अब उनका बेटा इसके सीक्वल से देश के गौरव की कहानी कह रहा है।” सुनील शेट्टी ने स्टेज पर अहान के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन लोगों को जवाब दिया था जो सोचते हैं कि स्टार किड होने के नाते उन्हें सब कुछ थाली में सजाकर मिल गया।
मूल फिल्म ‘बॉर्डर‘ से होने वाली तुलना पर अहान ने स्वीकार किया कि फिल्म की शुरुआत में उन पर काफी मानसिक दबाव था। उन्होंने कहा, “अगर हम पुरानी फिल्म का प्रेशर लेते रहते, तो ‘बॉर्डर-2’ पर फोकस नहीं कर पाते। हमने बस अपनी मेहनत और भारतीय सेना के प्रति सम्मान को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।” यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अहान के साथ सनी देओल की वापसी और वरुण धवन व दिलजीत दोसांझ की नई ऊर्जा देखने लायक होगी।