मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट में सिलिकॉन! अदिति राव ने रणदीप हुड्डा के सामने मारा था टॉन्ट
Aditi Rao Hydari on Silicone Breast: अदिति राव हैदरी ने मर्डर 3 फिल्म में मल्लिका शेरावत को रिप्लेस कर दिया था। इसी विषय को लेकर जब उनसे तीखे सवाल पूछे गए तो अदिति राव हैदरी ने चौंकाने वाला जवाब दिया था और कहा था कि एक इंसान की आत्मा में स्टील होना चाहिए उसके चेस्ट में सिलिकॉन नहीं। अदिति राव हैदरी का बयान सुनकर मर्डर 3 में उनके साथ नजर आए रणदीप हुड्डा भी हैरान रह गए थे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। रणदीप हुड्डा इस समय अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और इसी बीच उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।
मल्लिका शेरावत अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाती हैं। मडर फिल्म को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मर्डर में तो वह नजर आई, लेकिन मर्डर 3 में उनकी जगह अदिति राव हैदरी ने ले ली थी। अदिति राव हैदरी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया था। वह जवाब ऐसा था कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार रणदीप हुड्डा भी हैरान रह गए थे।
Aditi Rao’s reply when she was asked about Mallika Sherawat……
byu/Secret-Attitude3672 inBollyBlindsNGossip
ये भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ा देंगे! बॉलीवुड के सिकंदर को फिर मिली धमकी
अदिति राव हैदरी से जब यह सवाल पूछा गया कि मल्लिका शेरावत की जगह मर्डर 3 में उन्हें क्यों लिया गया तो, उन्होंने जवाब दिया की कामुकता इससे कहीं बढ़कर होती है, इसके लिए आपकी आत्मा में स्टील होना चाहिए, आपकी चेस्ट में सिलिकॉन नहीं। उनका यह जवाब सुनकर रणदीप हुड्डा जो उनके बगल में बैठे थे वो भी हैरान रह जाते हैं वह उनसे एक बार फिर पूछते हैं, स्टील कहां? वह फिर से जवाब देती है कि आपकी आत्मा में स्टील होना चाहिए आपके ब्रेस्ट में सिलिकॉन नहीं। उस समय इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस समय यह वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है।