कुणाल खेमू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू बी-टाउन के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें कई शानदार फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने कश्मीर में बिताए अपने बचपन की यादें साझा की हैं। साथ ही उन्होंने एक हैरान कर देने वाली घटना भी बताई है। उस वक्त अभिनेता की उम्र महज छह साल थी।
दरअसल, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कुणाल ने उन दिनों की भयावह स्थिति का जिक्र किया, जब कश्मीर में आतंकवाद और असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा, जिन्हें वह पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे थे।
एक्टर ने शेयर किया बचपन का किस्सा
कुणाल खेमू ने कहा कि “कश्मीर में मेरे बचपन के दिनों में लगातार धमाके और पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं। यह सब इतना सामान्य हो गई थी कि हम इसे जीवन का हिस्सा मानने लगे थे। बचपन में जब भी कोई तेज आवाज सुनते थे तो यह समझने में दिक्कत होती थी कि क्या यह सिलेंडर का फटना था या बम की आवाज।” उन्होंने यह भी कहा कि रात को घर की बत्तियां बुझा दी जाती थीं ताकि पत्थरबाजी से बचा जा सके, क्योंकि उस समय यह आदेश था कि रात में रोशनी नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान कुणाल ने अपने एक डरावने अनुभव के बारे में बताया और कहा कि, ” जब मैं अपने कजिन के साथ कार्ड खेल रहा था और अचानक एक धमाका हुआ, जिसके बाद सब कुछ अंधेरे और धुंए से भर गया। मुझे याद है कि मैं उलटा हो गया था। मैं बस धुंआ और कांच के टुकड़े देख पा रहा था। उस अनुभव के बाद मुझे बस अंधेरा ही याद रहा।”
एक्टर ने आगे कहा कि वह इस डर में बड़े हुए हैं लेकिन उनके परिवार ने उन्हें हमेशा बचाकर रखा। उन्होंने कहा, “बचपन में इस डर को समझ पाना मुश्किल था। मेरे माता-पिता हमें इस असुरक्षित माहौल से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर भी हम हमेशा ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते रहते थे।” उन्होंने यह भी साझा किया कि कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद सेना का आना भी सामान्य हो गया था, लेकिन एक छोटे बच्चे के रूप में, वह नहीं समझ पाते थे कि क्या हो रहा था। कुणाल खेमू ने कहा कि कश्मीर से मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने कभी इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश नहीं की।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुणाल का फिल्म करियर
आपको बता दें, पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा ने 25 जनवरी, 2015 को कुणाल से शादी की। इस जोड़े ने 29 सितंबर, 2017 को अपनी पहली संतान, बेटी इनाया नौमी खेमू का स्वागत किया। इस बीच, काम के मोर्चे पर, कुणाल को ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कलयुग’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘गोलमाल 3’, ‘ब्लड मनी’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘लूटकेस’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्हें आखिरी बार ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में देखा गया था।