आमिर खान का ऑडिशन देख चकराए फैंस, बोले- इतनी खराब एक्टिंग
Aamir Khan Rejected In Audition For Laapataa Ladies: आमिर खान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। जिसमें आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मों के बिहाइंड द सीन वीडियो दिखाए जाएंगे। लापता लेडीज फिल्म का एक ऑडिशन वीडियो इस पर अपलोड किया गया है। जिसमें खुद आमिर खान लापता लेडीज फिल्म में इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के रोल के लिए ऑडिशन देते हुए नजर आ रहे हैं। यह रोल बाद में रवि किशन ने किया था। आमिर खान इस ऑडिशन में फेल हो गए और उसी से रिलेटेड वीडियो अब वायरल हो रहा है। आमिर खान ऑडिशन दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है अच्छा है वह इस ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए वरना इस रोल का बंटाधार हो जाता। लोगों ने रवि किशन की एक्टिंग की तारीफ की है।
आमिर खान टॉकीज नाम की यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं निर्देशक किरण राव, राइटर दिव्यानिधि और एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव के साथ बैठी हुई हैं। यह लोग आपस में फिल्म लापता लेडीज के सीन से जुड़ी बात कर रहे हैं। इसी बीच श्याम मनोहर इंस्पेक्टर के किरदार की बात होती है और उसके पान खाने का जिक्र किया जाता है, किरण राव ने बताया कि आमिर खान पहले इस रोल को प्ले करने वाले थे और वह ही पान वाला यह एंगल लेकर आए थे। इसके बाद आमिर खान का ऑडिशन दिखाया जाता है।
ये भी पढ़ें- राम चरण की RC16 का जारी हुआ टाइटल, फर्स्ट लुक में दिखा खूंखार अवतार
आमिर खान का ऑडिशन वाला यह वीडियो बेहद फनी है। इस पर लोगों की हंसी छूट रही है। ऑडियंस इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में कमेंट करने से नहीं चूक रही है। इस वीडियो को लेकर फनी कमेंट्स भी सामने आए हैं, लोग अपना सिर पीट रहे हैं और यह कह रहे हैं कि अच्छा हुआ आमिर खान रिजेक्ट हो गए वरना वह इस रोल को खराब कर देते आमिर खान की तारीफ भी हो रही है कि उन्होंने खुद की जगह रवि किशन को यह रोल करने दिया, जिन्होंने इस रोल को बेहतर निभाया है। किरण राव के कैरेक्टर सेंस की भी तारीफ की जा रही है कि उन्होंने अच्छा किया कि आमिर खान कोई रोल जबरदस्ती नहीं करने दिया, क्योंकि वह देहाती पुलिस की तरह नहीं दिख रहे हैं।