सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग में आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामा
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आमिर खान अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ शामिल हुए। इस इवेंट में आमिर खान का रॉयल लुक सभी की नजरें खींच लाया।
आमिर खान ने व्हाइट शेरवानी पहनकर बेहद शाही अंदाज में एंट्री ली। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। गौरी ने हरे रंग की साड़ी पहनी थी और सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ बालों में चोटी बनाई थी। दोनों ने मीडिया के सामने हाथ थामकर मुस्कुराते हुए पोज दिए।
स्क्रीनिंग में आमिर के बेटे आजाद राव खान भी नजर आए, जो अब काफी बड़े हो गए हैं। आजाद ने ब्लू सूट पहना था और पिता के साथ बेहद डैशिंग दिखे। आमिर के इस खास लुक और फैमिली प्रेज़ेंस ने स्क्रीनिंग को और भी खास बना दिया। आमिर खान की बहन निखत खान भी इस इवेंट में शामिल हुईं। उन्होंने ग्रे साड़ी में एकदम एलिगेंट लुक अपनाया।
ये भी पढ़ें- सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, दो टैंकरों पर खड़े दिखे अजय देवगन
आमिर की बेटी आयरा खान भी अपने पति नुपूर शिखरे के साथ पहुंचीं। आयरा ने डीप नेक ब्लाउज के साथ मरून रंग का लहंगा पहना था, जबकि नुपूर सूट-बूट में फॉर्मल लुक में नजर आए। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान के दिल के बेहद करीब मानी जा रही है। यह फिल्म मेंटली और इमोशनली रूप से कमजोर बच्चों की कहानी को बेहद संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करती है। आमिर खान इससे पहले भी इसी थीम पर बनी ‘तारे जमीन पर’ में काम कर चुके हैं, जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया था।