आमिर खान की सितारे जमीन पर से जारी हुआ सर आंखों पे मेरे का टीजर
मुंबई: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर सामने आते ही लोगों के दिलों को छू गया है। इस फिल्म को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट है। ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उस दिन का जब बड़े पर्दे पर एक प्यारी सी कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें प्यार होगा, हंसी होगी और ढेर सारी खुशी भी।
फिल्म सितारे जमीन पर के मेकर्स एक प्यारा सा गाना लेकर आ रहे हैं सर आंखों पे मेरे। इस गाने का टीजर अब रिलीज हो चुका है, इसमें अरिजीत सिंह की आवाज सीधे दिल को छू जाती है। टीजर में दिख रही झलकें और मेलोडी इमोशन्स से भरपूर हैं, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरती हैं। ये गाना कल ऑफिशियली रिलीज किया जाएगा, और फैंस अभी से ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म सितारे जमीन पर के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए गाने सर आंखों पे मेरे का टीजर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा है कि अरिजीत सिंह की आवाज और ये गाना आज से। सर आंखों पे मेरे गाना कल रिलीज होगा। सितारे जमीन पर, 20 जून को केवल सिनेमाघरों में।
सर आंखों पे मेरे को हर किसी के फेवरेट अरिजीत सिंह ने बड़ी खूबसूरती से गाया है। सच कहें तो इस गाने में उनकी आवाज़ किसी जादू से कम नहीं लगती, एकदम दिल छू लेने वाली। अरिजीत ने पिछले कई सालों में ना जाने कितने आइकोनिक गाने दिए हैं, लेकिन ये गाना भी उसी लिस्ट में जुड़ने वाला है। इसमें वो सच्ची फील है जो सीधे दिल तक जाती है। ऐसा लगता है कि ये मेलोडी करोड़ों लोगों के दिलों को छूने वाली है।
ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट ने इस वजह से लिया था करण सिंह ग्रोवर से डिवोर्स
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।