जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का हुआ था डिवोर्स

28 May 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात टीवी शो दिल मिल गए के सेट पर हुई थी। 

पहली मुलाकात 

All Source:Instagram

इस टीवी शो से जनिफर और करण में नजदीकियां बढ़ीं, इसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। 

कपल की शादी

शादी के दो साल बाद ही जेनिफर विंगेट और करण ने एक दूसरे से अलग हो गए थे। 

कपल का डिवोर्स

लोगों का मानना था कि जनिफर और करण की सोच और जीने का तरीका अलग अलग था, जिससे झगड़े होने लगे थे

डिवोर्स की वजह 

जनिफर और करण के रिश्ते में झगड़ों की वजह से इतनी खटास आ गई थी। 

रिश्ते में खटास 

जनिफर से अलग होने के साल 2016 में करण ने एक्ट्रेस बिपाशा बासु संग तीसरी शादी कर ली। 

तीसरी शादी 

वहीं जेनिफर भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। हालांकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। 

जेनिफर की जिंदगी

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि करण और जेनिफर करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आ सकते हैं। 

द ट्रेटर्स