'120 बहादुर' का प्रदर्शन निराशाजनक, पांच दिनों में बमुश्किल 13 करोड़ का आंकड़ा पार
120 Bahadur Collection: बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रही है। पहले चार दिनों के वीकेंड और शुरुआती कलेक्शन के बाद, फिल्म अपने पहले वीकडेज टेस्ट में बुरी तरह पिछड़ गई है। मंगलवार को यानी रिलीज़ के पांचवें दिन, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह साफ़ हो गया है कि दर्शक इस फिल्म को नकार रहे हैं।
फिल्म ने शुरुआती दिनों में थोड़ी उम्मीद जगाई थी, लेकिन वीकेंड का फायदा खत्म होते ही इसकी कमाई तेज़ी से गिरी है। ‘120 बहादुर’ का यह निराशाजनक प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
‘120 बहादुर’ के पांचवें दिन (मंगलवार) के शुरुआती आंकड़े बेहद कम रहे हैं। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन केवल 80 लाख के आसपास ही कमाई की है। यह आंकड़ा चौथे दिन (सोमवार) के कलेक्शन की तुलना में गिरावट को दर्शाता है। यह गिरावट दर्शाती है कि फिल्म को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें- सेलिना जेटली की वकील का बयान, एक्ट्रेस को सहनी पड़ी प्रताड़ना, 50 करोड़ मुआवजे की मांग
पाँच दिनों के प्रदर्शन के बाद, ‘120 बहादुर‘ का भारत में कुल कलेक्शन लगभग 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ बताया जा रहा है। इस लिहाज से, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का दर्जा पाने के लिए अभी एक लंबी दूरी तय करनी है। फिल्म को सफल होने के लिए अभी भी लगभग 150 करोड़ से अधिक की कमाई करनी होगी, जो मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए बेहद मुश्किल लग रहा है।
फिल्म की कहानी, जिसका आधार एक प्रेरणादायक सैन्य संघर्ष था, शुरुआती दिनों में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में विफल रही है। फिल्म को समीक्षकों से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन माउथ पब्लिसिटी (word-of-mouth) भी इसके पक्ष में काम नहीं कर पाई। सिनेमाघरों में ‘120 बहादुर’ की धीमी गति को देखते हुए, आगामी दिनों में इसके कलेक्शन में और गिरावट आने की आशंका है, खासकर नई रिलीज़ होने वाली फिल्मों की चुनौती के बीच।