बीजेपी के पूर्व विधायक राजन तेली को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) की सदस्यता दिलाई (सोर्स: एक्स@AUThackeray)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही शिवसेना (यूबीटी) में दूसरी पार्टियों के नेताओं की इनकमिंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और मनसे को जोरदार झटका दिया। ठाकरे ने दो पूर्व विधायकों एक पूर्व नगरसेवक सहित कई अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शिवबंधन बांधकर अपनी पार्टी में शामिल किया।
शुक्रवार को मातोश्री पहुंचे बीजेपी के पूर्व विधायक राजन तेली ने उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (यूबीटी) की सदस्यता ग्रहण की। तेली का उद्धव गुट में जाना सिंधुदुर्ग में बीजेपी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। इसी तरह उद्धव ने सांगोला विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (अजित पवार) के अध्यक्ष दीपक सालुंखे पाटिल और पिंपरी चिंचवड़ के पूर्व नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे को अपनी पार्टी में शामिल करके उप मुख्यमंत्री अजित पवार को झटका दिया।
भाजपचे सावंतवाडी विधानसभा प्रमुख, माजी आमदार राजन तेली जी ह्यांनी आज पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांच्या हस्ते शिवबंधन बांधून पुन्हा शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला. ह्यावेळी त्यांचे पक्षात स्वागत करून पुढील वाटचालीसाठी सदिच्छा व्यक्त केल्या. pic.twitter.com/CeWOobwavO — Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 18, 2024
इस दौरान उद्धव की पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी, राकां अजीत पवार और मनसे के भी कई प्रमुख पदाधिकारी मातोश्री पहुंचे। दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ने तेली को सावंतवाडी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर के खिलाफ तो वहीं दीपक सालुंखे पाटिल को शिंदे गुट के शहाजी बापू पाटिल के खिलाफ महाविकास आघाडी का उम्मीदवार घोषित करके शिवसेना शिंदे गुट को भी बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें:– चंद्रशेखर बावनकुले की बगावती नेताओं काे सख्त चेतावनी, MVA को भी लिया आड़े हाथ
इस अवसर पर युवा सेना प्रमुख शिवसेना नेता विधायक आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता विनायक राऊत, शिवसेना नेता विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, सचिव विधायक मिलिंद नार्वेकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा के दौरान हुई तकरार के बारे में बात करते हुए कहा कि जब एक से अधिक दल मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो सीटों को लेकर थोड़ी खींचतान होती है। लेकिन सभी दलों को यह याद रखना चाहिए कि इसे इतना नहीं खींचा जाना चाहिए कि गठबंधन टूट न जाए। अभी भी मैंने नहीं सुना कि टिकट बंटवारे की चर्चा के दौरान ऐसी कोई बड़ी बात हुई है। अगले दो-तीन दिन या कल ही सीट आवंटन की घोषणा हो सकती है। क्योंकि इसे लेकर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें:– शरद पवार गुट में अंदरूनी कलह, ठाणे के नेता बोले- दलबदलुओं को टिकट दिया तो नहीं करेंगे प्रचार
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। बाद में राऊत ने कहा था कि कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेताओं में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है इसलिए वह अब सीधे कांग्रेस के दिल्ली के नेताओं से बात करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि संजय राउत, उद्धव ठाकरे की बात नहीं मानते हैं यही उनकी समस्या है। हालांकि, बाद में महायुति के नेताओं ने राज्य चुनाव आयुक्त चोकलिंगम से मुलाकात करके मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप महायुति पर लगाया।