पुणे मतदान दल रवाना (सौजन्य-एक्स)
पुणे: महाराष्ट्र में कल 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के लिए कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए गणेश कला केंद्र से EVM के साथ मतदान दल रवाना किए गए। 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थम गया है। मतदान में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। जिला प्रशासन ने इस बार रिकॉर्ड वोटिंग की तैयारी की है। पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक तैयारी की गयी है। कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे का मानना है कि विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान होगा, यह विश्वास व्यक्त किया है।
मतदान केंद्रों पर विकलांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर, आवर्धक चश्मा, रैंप, वाहन व्यवस्था, स्वयंसेवकों की नियुक्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह जानकारी जिला कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने दी है। उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता 20 नवंबर 2024 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें।
जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन कर 3 हजार 232 मतदान केन्द्र एवं कुल 8 हजार 462 मतदान केन्द्रों का स्थान निर्धारित किया गया है। ‘ईआरओ नेट’ सॉफ्टवेयर में दिव्यांगता की श्रेणी के अनुसार 88 हजार 937 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 25 हजार 57 नि: शक्त, 4 हजार 499 बधिर, 11 हजार 552 दृष्टिबाधित और 47 हजार 829 अन्य हैं।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: कल 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के लिए कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए गणेश कला केंद्र से EVM के साथ मतदान दल रवाना किए गए। 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। pic.twitter.com/7ZxVeoEJ9s — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
विधानसभा क्षेत्रवार सर्वेक्षण कर दिव्यांग मतदाताओं की फ्लैगिंग एवं मैपिंग की गई है। जिला विकलांगता वार्ड के लिए जिला परिषद के जिला समाज कल्याण अधिकारी को समन्वयक अधिकारी तथा 5 अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार दिव्यांग प्रकोष्ठ के लिए 21 एवं जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ के लिए 1 कुल 22 अधिकारियों को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
विधानसभा आम चुनाव के अनुरूप दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आसान एवं समावेशी चुनाव प्रक्रिया के उपाय किये जा रहे हैं। जिले में इन उपायों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सुलभ चुनावों पर जिला मॉडल समिति (DMCAE) और चुनाव निर्णय अधिकारी या मतदाता पंजीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार समिति (ACCAE) का गठन किया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 हजार 991 व्हीलचेयर, 8 हजार 462 मैग्नीफाइंग ग्लास एवं 6 हजार 104 वालंटियर उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय छात्र सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड आदि के विद्यार्थियों की मदद ली जाएगी।
सभी मतदान केंद्रों पर बाधा रहित वातावरण, रैंप की सुविधा, भूतल पर मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था, जिन्हें घर से आने-जाने के लिए वाहन की आवश्यकता होती है, अलग कतार, दिशा-निर्देश बोर्ड, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, पार्किंग स्थल, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, सहायता कक्ष, ब्रेल लिपि सामग्री, बधिरों और कम सुनने वालों के लिए दुभाषिए, हेल्पलाइन नंबर 9226363002 आदि प्रदान किए जाएंगे। सैम सैप एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की मांग के अनुरूप विधानसभा क्षेत्रवार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिले में 48 मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम संचालित किये गये हैं तथा इस कार्यक्रम से 242 दिव्यांग मतदाता लाभान्वित हुए हैं। 20 सितम्बर से 17 नवम्बर 2024 तक जिले में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 102 कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं तथा 2875 दिव्यांग मतदाताओं ने भाग लिया है।
पुणे के जेड.पी. समाज कल्याण अधिकारी राधाकिसन देवढे ने बताया कि, “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता शपथ वाचन, दिव्यांग मतदाता एवं विद्यार्थी रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, दिव्यांग बच्चों, विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता को मतदान करने का संकल्प पत्र भरवाने हेतु प्रचार-प्रसार जैसे कार्यक्रम संचालित किये गये हैं।”
चुनाव आयोग से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…