प्रफुल्ल पटेल (सौजन्य-एक्स)
नागपुर: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल नवाब मलिक को मिली उम्मीदवारी का समर्थन करते है। उनका मानना है कि जब तक नवाब मलिक पर आरोप सिद्ध न हो जाए तब तक वे एनसीपी के साथी है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने संविधान बचाओ पर भी टिप्पणी दी है।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि विपक्ष नेता राहुल गांधी संविधान संशोधन की झूठी कहानी न चलाए। अगर ये सम्मेलन संविधान पर प्रश्नचिह्न उठाने के लिए नहीं हो रहा है तो ही यह अच्छी बात है अन्यथा ये सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है और कुछ नहीं।
एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक के बारे में पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल कहते हैं, “नवाब मलिक हमेशा से हमारे साथी रहे हैं। उनके खिलाफ आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं। हमें इस बारे में तभी सोचना चाहिए जब आरोप साबित हो जाएं या कोई फैसला आ जाए।”
#MaharashtraElection2024 | On NCP leader and candidate from Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik, party leader Praful Patel says, "Nawab Malik has always been our colleague. The allegations against him have not been proven yet. We need to think about this only once the allegations… pic.twitter.com/U9TxjbNEXU
— ANI (@ANI) November 5, 2024
उन्होंने आगे कहा “हर पार्टी में ऐसे लोग होते हैं जिनके खिलाफ कोई न कोई कार्रवाई होती है, उनमें से कुछ मुख्यमंत्री भी हैं। यहां तक कि मौजूदा सीएम भी। इसलिए मैं कहता हूं कि हमने उन्हें टिकट दिया है क्योंकि वे हमारे पुराने साथी हैं। अगर किसी को इससे अलग लगता है तो यह अलग बात है। लेकिन हम अपने फैसले पर कायम हैं।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत के खिलाफ एक महिला उम्मीदवार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान पर एफआईआर दर्ज होने पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। ‘नारी शक्ति’ हमारी आधी आबादी है। आज हम सबसे आगे आ रहे हैं।”
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Nagpur: On FIR against Shiv Sena (UBT) leader Sunil Raut over his alleged objectionable statement against a woman candidate, NCP leader Praful Patel says, "Women should be respected. 'Nari Shakti' makes up half of our population. Today, we are… pic.twitter.com/jzw2VgHYEO
— ANI (@ANI) November 5, 2024
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार ने ‘लड़की बहन’ जैसी योजनाएं जारी की हैं, यह सिर्फ पैसे के लिए नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए है…पीएम मोदी ने 10 सालों में महिला सशक्तीकरण के लिए काम किया है। अन्य पार्टियों ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन कभी इसे लागू नहीं किया। 2029 में लोकसभा और विधानसभा में 33% महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए संवैधानिक संशोधन किए गए हैं। परिसीमन के बाद इसे लागू किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- ‘बकरी’ वाले आपत्तिजनक बयान पर शाइना एनसी ने सुनील राउत को लताड़ा, पार्टी को भी नहीं छोड़ा
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संविधान सम्मेलन पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “भारत का संविधान 1950 से लागू है। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज यानी 2024 में संविधान पर सम्मेलन होना अच्छी बात है। लेकिन अगर सम्मेलन संविधान पर गर्व करने के लिए हो रहा है, सवाल उठाने के लिए नहीं, तो यह अच्छी बात है। लेकिन यह एक राजनीतिक साजिश है।”
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Nagpur: On Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's Samvidhan Sammelan, NCP leader Praful Patel says, "India's Constitution has been in effect since 1950. It is a matter of pride for every Indian. Holding a convention on the Constitution… pic.twitter.com/w8k1WinFWe
— ANI (@ANI) November 5, 2024
उन्होंने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान एक झूठी कहानी चलाई गई थी कि संविधान में संशोधन किया जाएगा, आरक्षण खत्म किया जाएगा। यह गलत है…महाराष्ट्र चुनाव के कारण आज नागपुर में यह संविधान सम्मेलन हो रहा है। इसके पीछे कोई तथ्य नहीं है। भारत का संविधान अमर है..”
आपको बताते चले कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 6 नवंबर को एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र जाएंगे। वह सुबह नागपुर में सबसे पहले ‘संविधान बचाओ’ सभा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी इसके बाद बीकेसी में एमवीए की संयुक्त रैली में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने बरामद की पिस्तौल, एक और हथियार की तलाश जारी